IND vs AUS 3rd Test: आर अश्विन फिर बनेंगे ऑस्ट्रेलिया की मुसीबत! इंदौर में चौंकाने वाला रहा है इस गेंदबाज का रिकॉर्ड
Indore Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा. यहां के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 1 मार्च से इस मैच की शुरुआत होगी.
R Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक अश्विन और जडेजा ने खूब कहर बरपाया है. चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के 40 में से 31 विकेट चटकाए हैं. यहां जडेजा ने 17 और अश्विन ने 14 विकेट झटके हैं. अब इस सीरीज के इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में भी यह जोड़ी कहर बरपा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां भी स्पिन को मदद देने वाली विकेट ही मिलेगी. खासकर यहां अश्विन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
इंदौर में अब तक दो टेस्ट मैच खेले गए हैं. एक टेस्ट न्यूजीलैंड और एक टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया है. दोनों टेस्ट में भारतीय टीम को एकतरफा जीत मिली है. इन दोनों टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के जो 40 विकेट चटकाए हैं, उनमें 18 विकेट अकेले आर अश्विन के नाम दर्ज हैं.
आर अश्विन ने यहां दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 12.50 के लाजवाब बॉलिंग एवरेज के साथ विकेट चटकाए हैं. यानी हर 12 रन के खर्च करने के बाद उन्हें एक विकेट मिला है. यहां उन्होंने 71.3 ओवर गेंदबाजी की है और 225 रन देते हुए 18 विकेट झटके हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए यहां आर अश्विन एक बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं.
तेज गेंदबाजों को भी मिलती है मदद
वैसे, इंदौर में खेले गए दो टेस्ट में तेज गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिली है. केवल भारतीय गेंदबाजों का ही आंकड़ा देखें तो विपक्षी टीमों के 40 में से 15 विकेट तेज गेंदबाजों के हिस्से आए हैं. ऐसे में यहां ऑस्ट्रेलिया कुछ हद तक जीत की आस लगा सकती है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास स्पिनर्स के मुकाबले ज्यादा बेहतर तेज गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ें...