IND vs AUS 3rd Test, Shubman Gill: इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म के चलते केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन गिल भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. मैच की दूसरी पारी में गिल महज़ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. गिल का खराब प्रदर्शन देख सोशल मीडिया पर केएल राहुल के फैंस काफी गुस्से में दिखाई दिए. 


भारत की पहली पारी में गिल 21 रन बनाकर आउट हुए थे और अब दूसरी पारी में भी वो सिर्फ 5 रन ही बना सके. गिल को खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया था. फैंस गिल पर गुस्सा होते दिखाई दे रहे हैं. ट्विटर पर केएल राहुल के चाहने वाले उनका समर्थन करते हुए दिख रहे हैं और शुभमन गिल को लताड़ लगा रहे हैं. एक यूज़र ने ट्वीट कर लिखा, “शुभमन गिल आउट ऑफ फॉर्म केएल राहुल से भी खराब फॉर्म में हैं.”


फैंस ने ऐसे दिए रिएक्शन































घरेलू टेस्ट में अच्छे नहीं हैं गिल के आंकड़े


शुभमन गिल ने अब तक घरेलू सरज़मीं पर कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की 13 पारियों में उन्होंने महज़ 24.08 की औसत से 289 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 52 रनों का रहा है. 


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 


गिल ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 13 टेस्ट, 21 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 


टेस्ट में उन्होंने 32 की औसत से 736 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 110 रनों का रहा है. 


इसके अलावा, वनडे में उन्होंने 73.76 की औसत से 1254 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 208 रनों का रहा है. 


वहीं, टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए उन्होंने 40.40 की औसत और 165.57 के स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 126* रनों का रहा है. 


 


ये भी पढ़ें...


ODI में MS Dhoni के नाम दर्ज है एक खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले हैं इकलौते क्रिकेटर