India vs Australia 3rd Test, Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया कमज़ोर स्थिति में दिखाई दे रही है. पहली पारी में 109 रनों पर ऑलआउट होने के बाद, दूसरी पारी में भी भारतीय टीम कमज़ोर स्थिति में दिखी. टीम ने दूसरी पारी में 78 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए. भारत ने रवींद्र जडेजा ने के रूप मे चौथा विकेट खोया. जडेजा इस पारी में महज़ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसी के साथ, उन्होंने एक शर्मनाम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
जडेजा ने नाम हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड
दरअसल, जनवरी, 2019 से पहली बार ऐसा हुआ है कि जब रवींद्र जडेजा किसी टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में दहाई का आंकड़ा पार ना कर सके हों. इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 4 रन बनाए थे और दूसरी पारी में भी वो सिर्फ 7 रन ही बना सके. इससे पिछले मैचों में जडेजा ने बल्लेबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इस मैच की दोनों पारियों में उनका बल्ला खामोश दिखाई दिया. नागपुर में खेले गए पहले मैच में उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए 70 रनों की अहम पारी खेली थी.
गेंदबाज़ी में चमक रहे हैं जडेजा
अब तक इस सीरीज़ में गेंद के साथ जडेजा बहुत ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. उन्होंने अब तक 12.81 की औसत से कुल 21 विकेट चटकाए हैं. इसमें उन्होंने दो बार 5-5 विकेट और एक बार 4 विकेट चटकाए हैं.
ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
जडेजा ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 63 टेस्ट, 171 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 2630 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 263 विकेट अपने नाम किए हैं.
इसके अलावा, वनडे में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 2447 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 189 विकेट चटकाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने गेंदबाज़ी में 51 विकेट झटके हैं और बल्लेबाज़ी में 457 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: कोहली की खराब बढ़ा रही है टीम इंडिया की चिंता, पिछली 10 पारियों में बेहद खराब हैं आंकड़े