Indore Test: स्पिन फ्रेंडली पिच बनवाकर खुद ही फंस गई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने महज 109 रन पर समेट दी पारी
IND vs AUS 3rd Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जा रहा है. यहां टीम इंडिया पहले दिन के दूसरे सत्र में ही ऑलआउट हो गई.
![Indore Test: स्पिन फ्रेंडली पिच बनवाकर खुद ही फंस गई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने महज 109 रन पर समेट दी पारी IND vs AUS 3rd Test Team India 1st inning Scorecard Highlights Australian Spinners in Indore Test Indore Test: स्पिन फ्रेंडली पिच बनवाकर खुद ही फंस गई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने महज 109 रन पर समेट दी पारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/b84c901b603dc207804ae819288383581677655927471300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपने ही बुने हुए जाल में फंस गई. चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले स्पिन पिच बनवाकर जीतने वाली भारतीय टीम के लिए तीसरे टेस्ट में भी स्पिन ट्रैक बनवाना आत्माघाती साबित हुआ. इंदौर में स्पिन फ्रेंडली इस विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने टीम इंडिया की पहली पारी महज 109 रन पर ही समेट दी.
इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने शुरुआत में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को गेंद थमाई. यहां तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाने लगे. इसके बाद जैसे ही कप्तान स्मिथ ने अपने स्पिनर्स को बॉल दी तो भारतीय टीम ने घुटने टेक दिए.
45 रन पर आधी टीम लौट गई थी पवेलियन
पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी करने वाले रोहित शर्मा (12) और शुभमन गिल (21) को मैथ्यू कुह्नेमन ने बैक टू बैक ओवर में पवेलियन भेज दिया. इसके बाद नाथन लायन ने भी कहर बरपाया और चेतेश्वर पुजारा (1) और रवींद्र जडेजा (4) को टिकने का मौका नहीं दिया. मैच के 12वें ओवर में ही कुह्नेमन ने श्रेयस अय्यर (0) को बोल्ड कर भारतीय टीम को पांचवा झटका दे दिया. इस तरह महज 45 रन के कुल योग पर ही आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई थी.
ऑस्ट्रेलियाई स्पिन तिकड़ी ने मचाया धमाल
छठे विकेट के लिए विराट कोहली और केएस भरत के बीच जरूर 25 रन की साझेदारी हुई लेकिन यहां कोहली (22) को टोड मर्फी ने शिकार बनाया और इसके बाद फिर से विकटों का पतझड़ शुरू हो गया. केएस भरत (17), आर अश्विन (3), उमेश यादव (17) और मोहम्मद सिराज (0) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए. इस तरह भारतीय टीम महज पहले ही दिन के दूसरे सत्र में महज 109 रन बनाकर आउट हो गई. यहां सभी विकेट ऑस्ट्रेलियाई स्पिन तिकड़ी ने लिए. मैथ्यू कुह्नेमन को 5, नाथन लायन को 3 और टोड मर्फी को 2 विकेट मिले.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)