Team India Playing 11 Vs Australia 3rd Test Gabba: एडिलेड में हार के बाद अब गाबा में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया कई बदलाव के साथ उतर सकती है. भारतीय टीम ने पर्थ में कंगारुओं को 295 रनों से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत के साथ शुरुआत की थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए एडिलेड में भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार, 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. 


एडिलेड में हार के बाद गाबा में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा पर गाज गिर सकती है. अश्विन और राणा टीम से बाहर हो सकते हैं, वहीं राहुल की जगह कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं. 


तीसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन


गाबा में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर शुभमन गिल का खेलना तय है. गिल के बाद चार नंबर पर विराट कोहली खेलते दिखेंगे. पांच नंबर पर गाबा का हीरो यानी ऋषभ पंत खेलते नजर आएंगे. 


पंत के बाद छह नंबर पर केएल राहुल दिख सकते हैं. इससे पहले दो टेस्ट मैचों में राहुल ने पारी की शुरुआत की थी. हालांकि, पहले टेस्ट में रोहित शर्मा टीम के साथ नहीं थे. वहीं दूसरे टेस्ट में रोहित छह नंबर पर खेले थे. अश्विन की जगह इस मैच में वाशिंगटन सुंदर या रवींद्र जडेजा में से किसी को मौका मिलने की उम्मीद है. फिर नितीश कुमार रेड्डी खेलते दिखेंगे. बाकी तीन तेज गेंदबाजों में अब मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के साथ आकाशदीप एक्शन में दिख सकते हैं. 


तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर/रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज और आकाशदीप.