India  vs Australia Indore Test: ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में भारत को 9 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के बाद कंगारू टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री कर ली. वहीं भारत को अब टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अंतिम मैच तक इंतजार करना होगा. टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. नहीं तो उसे फिर श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा. आइए आपको बताते हैं कि इंदौर टेस्ट हारने के बाद लेटेस्ट आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल पॉइट्स में भारत अब किस नंबर है.


दूसरे नंबर बरकार टीम इंडिया 


आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो भारतीय टीम दूसरे नंबर पर बरकरार है. भारत के 60.29 अंक हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र में भारत ने 10 टेस्ट जीते हैं जबकि 5 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान पर टीम इंडिया पर 5 अंक की पेनल्टी भी लगी. अगर भारत इंदौर टेस्ट जीतने में सफल रहता तो वह  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर जाता. 


टॉप पर ऑस्ट्रेलिया


ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बरकरार है. कंगारू टीम के 68.52 अंक हैं. कंगारू टीम ने दूसरे चक्र की टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान उसने अब तक 11 मैच जीते हैं जबकि उसे सिर्फ 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा. पॉइंट्स टेबल में भारत 60.29 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा श्रीलंका 53.33 अंक के साथ तीसरे, साउथ अफ्रीका 52.38 पॉइंट्स के साथ चौथे, इंग्लैंड 46.97 अंक के साथ पांचवें, पाकिस्तान 38.1 अंक के साथ छठे, वेस्टइंडीज 37.5 अंक के साथ सातवें, न्यूजीलैंड 27.27 पॉइंट्स के साथ आठवें और 11.11 अंक के साथ बांग्लादेश की टीम नौवें नंबर पर बरकरार है. 


यह भी पढ़ें: 


IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया हारी, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता मुकाबला; ऐसी रही पूरे मैच की कहानी