IND vs AUS 4th Test, Usman Khawaja On His Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. आज (9 मार्च) से शुरू हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. ओपनिंग पर आए उस्मान ख्वाज़ा शतक लगाकर नाबाद लौटे. उन्होंने पहले दिन 15 चौकों की मदद से 104* रनों की पारी खेली. भारत के खिलाफ यह ख्वाजा का पहला टेस्ट शतक था. इस शतक की बदौलतल मेहमान टीम ने दिन खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बोर्ड पर लगाए. मैच के बाद उन्होंने अपने इस शतक के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए इसे मानसिक लड़ाई बताया. 


एक मानसिक लड़ाई थी


मैच के बाद उस्मान ख्वाजा ने बात करते हुए कहा, “इसमें बहुत सारी भावनाएं थीं. शतक बनाना लंबी यात्रा रही है. एक ऑस्ट्रेलियाई के रूप में आप हमेशा ऐसा करना चाहते हैं. यह बहुत खास है. हेड ने नई गेंद को खेला. वो उन्हें मार रहा था. दूसरे एंड से यह देखना काफी अच्छा था. यह बहुत शानदार विकेट थी, मैं अपना विकेट खोना नहीं चहाता था. यह किसी भी चीज से ज्यादा एक मानसिक लड़ाई थी.”


उन्होंने आगे कहा, “आपको इसे लंबे समय तक करते रहने की ज़रूरत है. हेल्मेट मेरे राइड हैंड में था. शतक के बाद मैंने ग्रीन को हाई फाइव की जगह सिर्फ गले लगाने के लिए कहा. मुझे कोई अंधविश्वास नहीं है, मैं सुबह थोड़ा सा खिंच गया और मैं जाने के लिए तैयार था.”


ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन


इस टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. मेहमान टीम ने दिन खत्म होन तक 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए हैं. इसमें बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा 104 और कैमरून ग्रीन 49 रनों के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे. टीम ने पहले दिन ट्रेविस हेड (32), मार्नस लाबुशेन (3), पीटर हैंड्सकॉम्ब (17) और कप्तान स्टीव स्मिथ (38) के रूप में कुल चार विकेट गंवाए.


 


ये भी पढ़ें...


PSL के बीच इस पाकिस्तानी दिग्गज के घर चोरों ने बोला हमला, लाखों रूपए लेकर हुए फरार