IND vs AUS 4th Test: इस हफ्ते अहमदाबाद टेस्ट में टूट जाएगा ये ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच में बना था कीर्तिमान
Narendra Modi Stadium: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में सबसे ज़्यादा दर्शक आने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता है.
Narendra Modi Stadium, World Record: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता है. इस टेस्ट की शुरूआत 9 मार्च से होगी. इस मैच को लेकर कयास लगाए जा रहा है कि यहां मैच देखने के लिए एक दिन में 1 लाख तक दर्शक आ सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड कायम हो जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टेस्ट में बना था कीर्तिमान
एक दिन में टेस्ट मैच देखने के लिए अब तक सबसे ज़्यादा 91,112 दर्शक आ चुके हैं. यह आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए एक टेस्ट में हुआ था. यह मैच 2013-14 में खेला गया था. अब, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड टूट सकता है. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्रिकेट का सबसे बड़ा स्टेडियम है. इसमें एक साथ 132,000 लोग मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
टेस्ट में एक दिन के लिए सबसे अधिक दर्शक
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट- 2013-14 में 91,112 दर्शक.
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज़ टेस्ट - 1960-61 में 90,800 दर्शक.
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट - 2006-07 में 89,155 दर्शक.
सीरीज़ में आगे है टीम इंडिया
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद, दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया 6 विकेट से विजयी रही थी. वहीं, इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस तरह भारतीय टीम सीरीज़ में 2-1 से आगे है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से अहम है मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाला चौथा टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. इस मैच में जीत दर्ज कर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी. अगर टीम इंडिया यह मैच हार जाती है, तो टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरे के उपर निर्भर होना पड़ेगा.
ये भी पढे़ं...