IND vs AUS: एक साल में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाकर इन दिग्गजों के बराबर पहुंचे शुभमन गिल, लिस्ट में ये महारथी शामिल
India vs Australia 4th Test: अहमदाबद टेस्ट में शतक लगाकर शुभमन गिल एक साल में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय और दुनिया के 10वें बल्लेबाज़ बन गए हैं.
![IND vs AUS: एक साल में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाकर इन दिग्गजों के बराबर पहुंचे शुभमन गिल, लिस्ट में ये महारथी शामिल IND vs AUS 4th Ahmedabad test Shubman Gill became 4th Indian and 10th world's batsman to score century in all three formats in one year IND vs AUS: एक साल में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाकर इन दिग्गजों के बराबर पहुंचे शुभमन गिल, लिस्ट में ये महारथी शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/3601ab6a0b52fd0f7d52f99d3e3cb0371678529213287582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ahmedabad Test, Shubamn Gill: अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगा दिया है. इस मैच में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 128 रनों की पारी खेली. अपने इस शतक के साथ गिल दिग्गजों की एक खास लिस्ट में शुमार हो गए हैं. 2023 में गिल अब तक तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं. गिल एक साल में टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय और दुनिया के 10वें बल्लेबाज़ बन गए हैं.
सबसे पहले पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज़ महेल जयवर्धने ने 2010 में यह कारनामा किया था. इसके बाद सुरेश रैना ऐसा करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ बने थे. रैना ने भी 2010 में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया था. इसके बाद यह लिस्ट धीरे-धीरे बढ़ती गई और अब शुभमन गिल तक आ पहुंची है. गिल 2023 में तीनों फॉर्मेट में शतक लगा दिया है.
एक साल में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़
महेला जयवर्धने- 2010 में.
सुरैश रैना- 2010 में.
तिलकरत्ने दिलशान- 2011 में.
अहमद शहजाद- 2014 में.
तमीम इकबाल- 2016 में.
केएल राहुल- 2016 में.
रोहित शर्मा- 2017 में.
डेविड वार्नर- 2019 में.
बाबर आज़म- 2022 में.
शुभमन गिल- 2023 में.
इसी साल वनडे में लगाया था दोहरा शतक
गौरतलब है कि इसी साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे में गिल ने दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने 18 जनवरी, 2023 में हैदराबाद में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से 208 रनों की पारी खेली थी.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
गिल ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 14 टेस्ट, 21 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 30.48 की औसत से 762, वनडे में 73.76 की औसत से 1254 और टी20 इंटरनेशनल में 40.40 की औसत व 165.57 के स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)