IND vs AUS Boxing Day Test Timing: बॉक्सिंग डे टेस्ट देखने के लिए कुर्बान करनी पड़ेगी नींद, नोट कर लीजिए टाइमिंग
Boxing Day Test Timing: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा. यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, जिसको देखने के लिए भारतीय फैंस को नींद कुर्बान करनी होगी.
IND vs AUS 4th Boxing Day Test Timing: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा. यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी. भारतीय फैंस को इस मुकाबले को लाइव देखने के लिए अपनी नींद की कुर्बानी देनी पड़ेगी. इससे पहले ब्रिस्बेन में खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट भारतीय समय के अनुसार सुबह 5:50 बजे से शुरू हो रहा था, लेकिन मेलबर्न में खेला जाने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट उससे भी जल्दी शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि मुकाबले की टाइमिंग क्या है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए कुर्बान करनी पड़ेगी नींद
भारतीय फैंस को बॉक्सिंग डे टेस्ट देखने के लिए सूरज निकल से करीब 2 घंटे पहले उठना पड़ेगा. भारतीय समय के अनुसार, बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत सुबह 5 बजे से होगी. मकुबाले की पहली गेंद 5 बजे फेंकी जाएगी. वहीं टॉस भारतीय समय के अनुसार सुबह 4:30 होगा. इस तरह भारतीय फैंस के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट देखना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा.
टीम इंडिया ने जीत के साथ की थी शुरुआत
बता दें कि भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत जीत के साथ की थी. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत अपने नाम की थी. हालांकि फिर एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत अपने खाते में डाली थी. इसके बाद सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया. गाबा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था. गाबा के दौरान बारिश ने खूब परेशान किया था, जिसके कारण मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका था.
आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम
ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, तनुश कोटियन, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रिसिध कृष्णा, हर्षित राणा.
आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान) उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्यू वेबस्टर, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, झाय रिचर्डसन.
ये भी पढे़ं...
Boxing Day Test में भारत के लिए सिरदर्द बनेंगे ट्रेविस हेड! फिटनेस से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने