IND vs AUS: क्या बारिश में धुल जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट? जानें पांचवें दिन कैसा रहेगा मौसम
IND vs AUS 4th Test Day 5 Weather: क्या भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पांचवें दिन बारिश देखने को मिलेगी? तो आइए जानते हैं कि पांचवें दिन मौसम कैसा हो सकता है.
IND vs AUS 4th Test Day 5 Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है. मेलबर्न टेस्ट के चार दिन पूरे हो चुके हैं. मुकाबले के तीसरे दिन बारिश ने दस्तक दी थी. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या मेलबर्न टेस्ट के पांचवें यानी आखिरी दिन भी बारिश होगी? तो आइए जानते हैं कि मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन मौसम कैसा रहेगा.
बता दें कि मुकाबले का चौथा दिन बड़ा ही नाटकीय रहा. भारतीय गेंदबाजों ने चौथे दिन जल्दी-जल्दी ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरा लिए थे. हालांकि भारतीय गेंदबाज कंगारू टीम का आखिर विकेट नहीं गिरा सके. ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी जोड़ी ने 17.5 ओवर बैटिंग की और दिन खत्म होने तक दोनों बल्लेबाज नाबाद पवेलियन लौटे. तो आइए अब जानते हैं पांचवें दिन के मौसम का हाल.
मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन के मौसम का पूर्वनुमान
एक्यूवेदर के मुताबिक, मेलबर्न में 30 दिसंबर यानी मुकाबले के पांचवें दिन सिर्फ 04 फीसद ही बारिश के आसार हैं. ऐसे में फैंस इस बात से बेफिक्र हो सकते हैं कि बारिश के कारण मुकाबले में कोई बाधा उत्पन्न होने की उम्मीद नहीं है. दिन का अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 14 डिग्री के करीब रह सकता है. वहीं दिन में 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इसके अलावा 43 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोके भी आ सकते हैं. वहीं आसमान में कुछ बादल भी देखने को मिल सकते हैं.
चार दिन के बाद मुकाबले का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बैटिंग करने के साथ चौथा दिन समाप्त किया. कंगारू टीम ने दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए 228/9 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. टीम के लिए आखिरी यानी 10वें विकेट के लिए नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड ने 55 रनों की नाबाद साझेदारी कर ली है. ल्योन ने 41 और बोलैंड ने 10 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
ये भी पढ़ें...
Watch: 'जड्डू उसे दांत मत दिखा...', स्टंप माइक में कैद हुई रोहित शर्मा की ऐसी बात, वीडियो वायरल