बारिश की भेंट चढ़ जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट? जानें चौथे और पांचवें दिन कैसा रहेगा मौसम
IND vs AUS 4th Test Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन बारिश ने दखल दिया. तो क्या चौथे और पांचवें दिन भी बारिश होगी? आइए जानते हैं.
IND vs AUS 4th Test Day 4 And 5 Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है. मुकाबले के तीसरे दिन नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है. यहां से भारतीय टीम की जीत की काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं. तीसरे दिन बारिश भी देखने को मिली, जिससे चौथे और पांचवें दिन खराब मौसम का खतरा मंडराने लगा? तो आइए जानते हैं कि मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन का मौसम कैसा रहेगा.
तीसरे दिन बारिश के कारण कुछ देर मुकाबला रुका था, जिसके बाद फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि क्या चौथा और पांचवां दिन भी बारिश की चपेट में आएग? बारिश के कारण गाबा में खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट पहले ही ड्रॉ हो चुके हैं. ऐसे में बारिश वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल क्वालीफिकेशन को देखते हुए भारत के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकती है.
मेलबर्न टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन का मौसम
बता दें कि एक्यूवेदर के मुताबिक, मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन करीब 49 फीसद बारिश आने के आसार थे और बारिश ने दखल दिया. हालांकि तीसरे दिन की बारिश से खेल ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ.
मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन का मौसम: मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन यानी 29 दिसंबर, रविवार को बारिश की सिर्फ 2 प्रतिशत संभावना है. चौथे दिन न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 25 डिग्री रह सकता है. वहीं हवाएं करीब 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.
मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन का मौसम: मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन सिर्फ 3 प्रतिशत बारिश की संभावना है. मुकाबले के पांचवें दिन न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम 28 डिग्री के करीब रह सकता है. वहीं हवाएं करीब 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. ऐसे में बारिश के कारण मुकाबला रद्द होने का खतरा बिल्कुल कम दिख रहा है.
ये भी पढ़ें...
बाप रे बाप! 176 का औसत, डॉन ब्रैडमैन भी हैं Nitish Reddy के आगे फेल; ऐसे किया था करियर का आगाज