India vs Australia Raipur: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शुक्रवार को आयोजित होगा. भारत ने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की थी. इसके बाद तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता. टीम इंडिया अब सीरीज पर कब्जे के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम रायपुर में पहली बार टी20 मैच खेलेगी.


टीम इंडिया रायपुर में पहली बार टी20 मैच खेलेगी. इससे पहले यहां सिर्फ एक वनडे मैच खेला है. वह मैच भारत ने जीत लिया था. दरअसल जनवरी 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में वनडे मैच खेला गया. इसमें न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होने तक 108 रन बनाए. इस दौरान ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए थे. टीम के अधिकतर खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके थे.


टीम इंडिया के लिए बॉलिंग करते हुए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके थे. हार्दिक पांड्या और वाशिंगनट सुंदर को दो-दो विकेट मिले थे. मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला था.


न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 50 गेंदों में 51 रन बनाए थे. शुभमन गिल 40 रन बनाकर नाबाद रहे थे. विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए थे. ईशान किशन ने 8 रनों का योगदान दिया था. इस तरह भारत ने 8 विकेट से मैच जीत लिया था.


बता दें कि पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने 2 विकेट से जीता था. दूसरा मैच 44 रनों से जीता था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में शानदार वापसी की. उसने गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसंबर को मैच खेला जाएगा. इसके बाद 3 दिसंबर को मैच आयोजित होगा.


यह भी पढ़ें : Virat Kohli: कोहली ने इस फॉर्मेट में खेलने से किया मना? जानें क्यों लिया हैरान करने वाला फैसला