IND vs AUS: जनरेटर-पॉवर बैकअप के भरोस रायुपर में हुआ भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टी20, स्टेडियम में 5 साल से नहीं है बिजली!
IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रायपुर में चौथा टी20 मुकाबला जनरेटर और पॉवर बैकअप के भरोसे खेला गया. मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुआ था.
IND vs AUS 4th T20I Electricity Crisis: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. भारत ने मुकाबले में 20 रनों से जीत अपने नाम की. लेकिन क्या आपको पता है कि शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चौथा टी20 इलेक्ट्रिसिटी नहीं बल्कि जनरेटर और पॉवर बैकअप के भरोसे खेला गया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 3.1 करोड़ का बिल बकाया होने की वजह से आज से पांच साल पहले ही मैदान का इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन काट दिया था. वहीं भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने 1.4 करोड़ रूपये की कीमत देकर जनरेटर का इंतज़ाम किया.
लाइट्स के अंदर होने वाले मैच के लिए करीब 1000KW पॉवर की ज़रूरत होती, जिसमें 600KW अकेले फ्लडलाइट्स को चाहिए होता है. इसके अलावा बाकी चीज़ों को चलाने के लिए करीब 435KW पॉवर की ज़रूरत होती है. बता दें कि मैदान को 2010 में बिजली का कनेक्शन दिया गया था, जिसे बकाया बिल के चलते 2018 में काट दिया गया.
200 से कम रन स्कोर कर मैच जीती टीम इंडिया
इससे पहले गुवाहटी में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को तब हार झेलनी पड़ी थी, जब उन्होंने पहले बैटिंग कर 222 रन बोर्ड पर लगाए थे. लेकिन वहीं रायपुर के चौथे मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले बैटिंग कर 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बोर्ड पर लगाए 20 रनों से जीत दर्ज की. पहले बैटिंग करने वाली भारतीय टीम के लिए रिंकू सिंह ने सबसे ज़्यादा 29 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को भारतीय गेंदबाज़ों ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रनों पर रोक दिया. इस दौरान भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा दीपक चाहर ने 2 बल्लेबाज़ों को चलता किया. वहीं रवि बिश्नोई और आवेश खान को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें...