AUS vs IND 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आगे बढ़ते हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में चौथे मुकाबले पर पहुंच गई हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया और मैथ्यू वेड की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला कल यानी 01 दिसंबर, शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. 


लगातार शुरुआती दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया सीरीज़ में 2-1 से आगे हैं. भारतीय टीम चौथा मुकाबला जीतकर सीरीज़ अपने नाम करवाने की पूरी कोशिश करेगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल कर सीरीज़ को 2-2 से बराबरी करने की कोशिश में होगी. ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगी. तो आइए जानते हैं मुकाबले में दोनों की प्लेइंग XI, मैदान की पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन क्या हो सकती है. 


पिच रिपोर्ट


शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच स्लो रहती है और स्पिनर्स के लिए मददगार होती है. हालांकि नई गेंद के साथ तेज़ गेंदबाज़ों की भी मदद मिलने के अनुमान रहते हैं. लेकिन स्पिनर्स को ज़्याद टर्न हासिल होती है. वहीं शाम के मैच में ओस दूसरी पारी तक अपना किरदार निभाती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना ज़्यादा पसंद करेगी. ओस से गेंद गीली हो जाने के बाद बैटिंग काफी आसान हो जाती है. 


मैच प्रिडिक्शन


गुवाहटी में खेले तीसरे टी20 में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 222 रन बोर्ड पर लगाए थे. हालांकि टीम के गेंदबाज़ उसे डिफेंड करने नाकाम रहे थे. लेकिन सीरीज़ के पिछले तीनों ही मैचों में टीम इंडिया जिस फॉर्म में दिखी है, उसे देख हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि भारतीय टीम चौथा मुकाबला जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर लेगी.


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा/मुकेश कुमार. 


ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन


ट्रेविस हेड, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs SA: साईं सुदर्शन और रजत पाटीदार वनडे टीम में शामिल, टी20 में दमदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को भी मिली जगह