IND vs AUS 4th T20I Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ की चौथी भिड़ंत रायपुर में 01 दिसंबर, शुक्रवार को होगी. दोनों के बीच मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज़ में 2-1 से आगे चल रही है. भारत ने शुरुआती दो मुकाबलों मे जीत अपने नाम की थी. वहीं तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था. ऐसे में आइए जानते हैं कि दोनों के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 क्या बारिश में धुल जाएगा?
कैसा रहेगा रायपुर का मौसम?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 छत्तीसगढ़ के रायपुर में बने शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं रायपुर के मौसम की बात करें तो weather.com के मुताबिक, आज यानी 01 दिसंबर को न सिर्फ मैच के वक़्त बल्कि पूरे दिन बारिश के बिल्कुल भी आसार नहीं हैं. आसामान साफ रहने की संभावना है.
तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. शाम पांच बजे तक आसमान में कुछ बादल आ सकते हैं, लेकिन उसके बाद आसामन पूरी तरह साफ होगा. यानी बारिश मुकाबले में किसी भी तरह का कोई प्रभाव नहीं डालेगी. वहीं दिन में 6 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
दोनों के लिए होगा अहम मुकाबला
गौरतलब है कि दो मुकाबलों में जीत हासिल कर चुकी टीम इंडिया चौथा टी20 जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया मुकाबला जीतकर सीरीज़ को 2-2 से बराबर कर आखिरी मैच को फाइनल बनाना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया ने शुरू के दो मुकाबले गंवाने के बाद गुवहाटी में खेले गए तीसरे मुकाबले में दमदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी और खुद को सीरीज़ में बनाए रखा था.
मुकाबले के लिए भारत का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे.
मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, बेन मैकडरमॉट, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रिस ग्रीन, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर संघा, केन रिचर्डसन, जोश फिलिप.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: चौथे टी 20 में बदल जाएगी पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन