IND vs AUS: दांव पर WTC फाइनल का टिकट और सामने स्मिथ की चुनौती, अहमदाबाद में हो सकती है ग्रीन पिच, कैसे जीतेगी टीम इंडिया?
Ahmedabad Test: भारत में स्टीव स्मिथ का कप्तानी रिकॉर्ड ठीक-ठाक रहा है. अहमदाबाद में होने वाले टेस्ट मैच में पिच भी हरी हो सकती है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना एक चुनौती होगा.
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आखिरी मुकाबला अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल (9 मार्च) से शुरू हो रहा है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. ऐसे में अंतिम मुकाबला निर्णायक रहने वाला है. यानी इस मुकाबले का नतीजा या तो भारतीय टीम को सीरीज का विजेता बनाएगा या यह सीरीज ड्रॉ हो जाएगी. इसके साथ ही इस मैच में जीत से ही टीम इंडिया की WTC फाइनल टिकट पक्की होगी.
इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी लेकिन यहां उसके सामने दो बड़ी चुनौती होगी. पहली तो यह कि सामने स्टीव स्मिथ की कप्तानी होगी, जो भारत में पिछले एक दशक के सबसे सफल विदेशी कप्तान रहे हैं, वहीं दूसरी यह कि अहमदाबाद की पिच पर अच्छी खासी घास मौजूद हो सकती है, जो तेज गेंदबाजों की ज्यादा मददगार हो सकती है.
स्टीव स्मिथ ने भारत में जिताए हैं दो टेस्ट
पिछले एक दशक में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से घरेलू मैदानों पर दो टेस्ट हारे हैं और यह दोनों टेस्ट स्टीव स्मिथ की कप्तानी के दौरान हारे हैं. हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरी टीम इंडिया को स्मिथ ने इंदौर टेस्ट में घुटनों के बल बैठने पर मजबूर कर दिया था. भारतीय टीम प्रबंधन ने इस सीरीज के नागपुर और दिल्ली टेस्ट की तरह ही इंदौर में भी स्पिन फ्रेंडली पिच बनवाई थी लेकिन स्मिथ ने भारतीय टीम को उन्हीं के जाल में फंसाकर करारी शिकस्त दी थी. साल 2017 में हुए पुणे टेस्ट में भी स्मिथ ने भारतीय टीम का ऐसा ही हाल किया था. ऐसे में स्मिथ अहमदाबाद में भी टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती होंगे.
स्पिन खेलने लगे हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, हरी पिच बनाई तो भी भारत की आफत
इंदौर में स्पिन फ्रेंडली पिच पर मात खाने के बाद भारतीय टीम एक दुविधा में भी है. एक तो यह कि वह स्पिन विकेट तैयार करने से बचना चाहेगी क्योंकि पिछले तीन टेस्ट मैचों के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिन को अच्छा खेलने लगे हैं और दूसरा यह कि अगर वह ग्रीन पिच तैयार करती है तो इस पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी, ऐसी स्थिति में भी ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण भारत पर भारी पड़ सकता है.
फिर भी भारत का पलड़ा रहेगा हावी
माना जा रहा है कि अहमदाबाद की विकेट ऐसी होगी, जिसमें शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और बाद में यहां बल्लेबाजों के लिए थोड़ी राहत होगी. इसके बाद अंतिम दिनों में यहां स्पिनर्स हावी रह सकते हैं. वैसे पिच हरी भरी हो या स्पिन फ्रेंडली हो, दोनों ही स्थिति में मुकाबला टक्कर का रहने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि स्पिन ट्रैक पर तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर दिख ही चुकी है लेकिन अगर हरी पिच भी होती है तो भी भारत के पास मोहम्मद शमी और उमेश यादव के रूप में अच्छे तेज गेंदबाज हैं. फिर वर्तमान में भारतीय बल्लेबाज भी स्पिन के मुकाबले फास्ट बॉलर्स को ज्यादा अच्छे से खेलते हैं. ऐसे में अहमदाबाद में भी भारत का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद की जा सकती है.
यह भी पढ़ें...