Ahmedabad Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 मार्च को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. फिलहाल, इस सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं और भारतीय टीम यहां 2-1 से बढ़त बनाए हुए हैं. पिछले तीनों मुकाबलों में स्पिन फ्रेंडली पिच नजर आई थी और यह सभी मुकाबले 3-3 दिन के अंदर खत्म हो गए थे.


नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच भी इस सीरीज के पिछले मुकाबलों की तरह ही रहने वाली है. यहां भी नागपुर, दिल्ली और इंदौर की तरह पहले दिन से ही स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. यहां हमेशा से स्पिनर्स ही हावी रहे हैं. इस मैदान पर सबसे सफल टॉप-4 गेंदबाजों में सभी स्पिनर्स हैं.


इस मैदान पर अनिल कुंबले ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है. इस दिग्गज स्पिनर ने मैचों की 13 पारियों में 36 विकेट चटकाए. इस दौरान कुंबले का गेंदबाजी औसत 26.77 का रहा. यहां दूसरे सबसे सफल स्पिनर हरभजन सिंह रहे. भज्जी ने 7 मैचों की 11 पारियों में 34.82 की औसत से 29 विकेट लिए.


इस लिस्ट में तीसरे नंबर अक्षर पटेल हैं. अक्षर ने यहां महज 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में गेंदबाजी की और 9.30 की लाजवाब गेंदबाजी औसत से 20 विकेट चटकाए. अक्षर के बाद आर अश्विन का नंबर आता है. अश्विन ने 3 मैचों की 6 पारियों में 19 विकेट लिए. इस दौरान अश्विन का गेंदबाजी औसत 18.89 रहा. 


पिछले दो टेस्ट में घातक साबित हुए थे स्पिनर्स
दो साल पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच खेले गए थे. यहां टेस्ट महज दो दिन चल पाया था और दूसरा टेस्ट तीसरे दिन ही खत्म हो गया था. दोनों टेस्ट मैचों में स्पिनर्स पहली गेंद से ही हावी रहे थे. इन दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की थी.


यह भी पढ़ें...


Umesh Yadav: 'कोयले की खदान में काम करने वाले का बेटा...', दिनेश कार्तिक ने सुनाई उमेश यादव के संघर्ष की कहानी