IND vs AUS 4th Test: पिच को लेकर कनफ्यूज है टीम इंडिया! जानें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्यों तैयार की गई हैं दो पिच
Ahmedabad Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में पिच कैसी होगी, इसे लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.
Narendra Modi Stadium Pitch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से शुरू हो रहा है. फिलहाल, भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है और अब निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. यहां किस तरह की पिच होगी, इसे लेकर अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है.
यहां टीम इंडिया भी पिच को लेकर कनफ्यूजन में होगी, ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले टेस्ट में स्पिन फ्रेंडली विकेट बनाना टीम इंडिया को उल्टा पड़ गया था, भारतीय टीम को करारी हार मिली थी. वहीं, अगर पिच तेज गेंदबाजों की मददगार बनाई गई तो इस पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को ज्यादा फायदा मिल सकता है.
अहमदाबाद टेस्ट के लिए तैयार है दो पिच
टीम इंडिया में इस कनफ्यूजन के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो पिच तैयार नजर आ रही हैं, जिन्हें कवर करके रखा गया है. बताया जा रहा है कि इसमें एक पिच काली मिट्टी से बनी हुई है और दूसरी पिच लाल मिट्टी की बनी हुई है. दोनों पिचों का बर्ताव बेहद अलग-अलग है. इनमें से किस पिच पर मैच खेला जाएगा, यह अभी तय होना बाकी है.
क्या स्पिन फ्रेंडली ही होगी पिच?
भारत में हमेशा स्पिन फ्रेंडली पिच ही तैयार की जाती रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय बल्लेबाज विदेशी प्लेयर्स के मुकाबले स्पिन को बहुत अच्छा खेलते हैं और फिर भारत में एक से बढ़कर एक स्पिनर भी मौजूद हैं. ऐसे में भले ही इंदौर की स्पिन विकेट पर टीम इंडिया हार गई हो लेकिन माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी मैच के लिए स्पिन ट्रैक ही मिलेगा.
इस मैदान पर पिछले दो मुकाबलों में भी स्पिन की मददगार विकेट बनाई गई थी. दो साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में स्पिनर्स एकतरफा हावी रहे थे. इनमें से एक टेस्ट दो दिन में और दूसरा टेस्ट तीन दिन में खत्म हो गया था. दोनों मैचों में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की थी.
जल्द उठेगा पिच पर से पर्दा
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाजों की मददगार पिच बनाने की ओर इशारा किया था. ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि टीम इंडिया को उम्मीद थी कि वह इंदौर में भी मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम कर लेगी और फिर अहदमाबाद में WTC फाइनल के लिहाज से तैयारी करने के मकसद से 'दी ओवल' जैसी पिच तैयार की जाएगी. बता दें कि WTC फाइनल लंदन के 'दी ओवल' में ही खेला जाना है. हालांकि इंदौर में मिली हार के बाद भारतीय टीम अब अहमदाबाद में किस तरह की पिच पर खेलना पसंद करेगी, इस पर से अब जल्द ही पर्दा उठ सकता है.
यह भी पढ़ें...