India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में यह टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस मुकाबले से पहले कंगारुओं ने बड़ी चाल चली है. ऐसे में टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है, नहीं तो WTC फाइनल में जाने का रास्ता बेहद कठिन हो जाएगा. 


ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. कंगारुओं ने टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. ओपनर नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर कर दिया गया है. वह शुरुआती तीन टेस्ट खेले थे, लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. इसके अलावा चौथे टेस्ट के लिए दो ऑलराउंडर टीम में शामिल किए गए हैं. इसमें ब्यू वेब्सटर और सीन एबॉट शामिल हैं. 


तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए जोश हेजलवुड चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह लेने के लिए टीम में दो तेज गेंदबाज हैं. दूसरे टेस्ट में पिंक बॉल से पांच विकेट लेने वाले स्कॉट बोलैंड चौथे टेस्ट में टीम का हिस्सा हैं. साथ ही झाय रिचर्डसन को भी टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, इसका अनुमान लगाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा. साथ ही कप्तान पैट कमिंस के लिए भी चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना आसान नहीं रहने वाला है. 


WTC फाइनल के लिए जीत है जरूरी 


ऑस्ट्रेलिया और भारत, दोनों के लिए चौथे टेस्ट में जीत दर्ज करना जरूरी है. दोनों में से जो भी टीम इस टेस्ट में हारी, उसके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर पाना बेहद मुश्किल होगा. WTC फाइनल की रेस ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को अब और भी रोमांचक बना दिया है. 


चौथे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम- सैम कोंस्टस, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ऐलेक्स कैरी, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट, झाय रिचर्डसन, ब्यू वेबस्टर, स्कॉट बौलेंड और जोश इंग्लिश.