IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा आज का दिन, भारत के खिलाफ उस्मान ख्वाजा ने लगाया पहला टेस्ट शतक
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने शतक जड़ दिया. ख्वाजा 104 रनों पर नाबाद लौटे.
![IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा आज का दिन, भारत के खिलाफ उस्मान ख्वाजा ने लगाया पहला टेस्ट शतक IND vs AUS 4th Test Day 1 Highlights Australia Score 255 Run in Ahmedabad Test IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा आज का दिन, भारत के खिलाफ उस्मान ख्वाजा ने लगाया पहला टेस्ट शतक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/92cb17fbaee9c8c29e13df8143f9aa8b1678360796621582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs AUS 4th Test Day 1 Highlights बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में खेला जा रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और दिन खत्म होने तक मेहमान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें ओपनिंग बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ टेस्ट में अपना पहला शतक लगाया. ख्वाजा 15 चौकों की मदद से 104 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके साथ कैमरून ग्रीन 49* रनों के निजी स्कोर पर वापस लौटे. टीम ने पहले दिन ट्रेविस हेड (32), मार्नस लाबुशेन (3), पीटर हैंड्सकॉम्ब (17) और कप्तान स्टीव स्मिथ (38) के रूप में कुल चार विकेट गंवाए.
नाकाम रहे भारतीय स्पिनर
मैच के पहले दिन स्पिन गेंदबाजों को मदद नहीं मिली. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 2 विकेट झटके. वहीं, रवींद्र जडेजा और आर आर अश्विन को 1-1 सफलता मिली. पहले दिन पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी अनुकूल रही. शमी ने मार्नस लाबुशेन और पीटर हैंड्सकॉम्ब को बोल्ड कर चलता किया. इसके अलावा, जडेजा ने विरोधी टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के डंडे बिखेरे.
मज़बूत दिखे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मज़बूत स्थिति में दिखाई दिए. ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए मार्नस लाबुशेन महज़ 3 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने. इसके बाद, ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 79 रनों की पार्टनरशिप की. दोनों ने मिलकर टीम को पहले सेशन में 75/2 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को एक बार फिर अपना शिकार बनाया.
नाकाम रहे भारतीय गेंदबाज़
इस मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाज़ नाकाम दिखाई दिए. मोहम्मद शमी ने 17 ओवर में 65 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा, उमेश यादव ने 15 ओवर में 58 रन दिए और उनके हाथ कोई सफलता भी नहीं लगी. वहीं, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने क्रमश: 49 और 57 खर्च कर 1-1 विकेट अपने नाम किया. अक्षर पटेल भी विकेट चटकाने में नाकाम रहे. उन्होंने 12 ओवर में 14 रन खर्च किए. वहीं श्रेयस अय्यर ने भी एक ओवर डाला, जिसमें उन्होंने 2 रन खर्च किए.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)