IND vs AUS 4th Test Day 1 Highlites: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. पांच मैचों की सीरीज का यह चौथा टेस्ट मैच है. इस मुकाबले में 19 साल के सैम कोंस्टस ने डेब्यू किया और अपने दमदार खेल से महफिल लूट ली. खैर, पहले दिन चार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े. स्टम्प्स के समय स्टीव स्मिथ 68 और पैट कमिंस 08 रनों पर नाबाद लौटे.
मेलबर्न में भारत ने दो स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला किया, लेकिन कप्तान रोहित का यह निर्णय अब तक सही साबित नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं. सैम कोंस्टस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पहले दिन अर्धशतक जड़े. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटके.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ख्वाजा और कोंस्टस ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े. कोंस्टस 65 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले. खास बात यह रही कि इस युवा बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह पर रैंप शॉट खेले और कई बाउंड्री मारी. इस वजह से उनकी खूब तारीफ हो रही है. कोंस्टस को रवींद्र जडेजा ने आउट किया.
दूसरे विकेट के लिए भी अर्धशतकीय साझेदारी हुई. ख्वाजा के रूप में दूसरा विकेट गिरा. वह 121 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 6 चौके निकले. ख्वाजा को बुमराह ने पवेलियन भेजा. फिर स्मिथ और लाबुशेन जम गए. दोनों ने 83 रनों की साझेदारी की.
लाबुशेन 145 गेंद में सात चौकों की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सुंदर ने पवेलियन भेजा. फिर ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श सस्ते में आउट हो गए. हेड शून्य पर और मार्श 04 रन पर पवेलियन लौटे. दो विकेट पर 237 रन से स्कोर 246 रन पर 5 विकेट हो गया.
इसके बाद एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ ने अर्धशतकीय साझेदारी की. हालांकि, कैरी 41 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें आकाशदीप ने पवेलियन भेजा. 299 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा. इसके बाद कमिंस और स्मिथ ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया. भारत के लिए बुमराह ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को एक-एक विकेट मिला.