IND vs AUS 4th Test Day 1 Stumps: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक; स्मिथ का जलवा बरकरार
IND vs AUS 4th Test: चौथे टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 311 रन बनाए. स्टीव स्मिथ 68 रनों पर नाबाद लौटे.
LIVE
Background
IND vs AUS 4th Test Day 1 Live Score: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG Ground) में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होगा. तीन मैच पूरे हो जाने के बाद सीरीज अभी एक-एक से बराबरी पर है. इससे पिछला टेस्ट ब्रिसबेन में खेला गया था, जो बारिश के दखल के चलते ड्रॉ पर छूटा था. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) को जीतकर 2-1 की बढ़त बनाना चाहेगी.
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिले हैं. शुभमन गिल की जगह टीम इंडिया ने दूसरे स्पिन गेंदबाज यानी वाशिंगटन सुंदर के साथ उतरे का फैसला लिया है. ऐसे में कप्तान रोहित नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं, वहीं केएल राहुल एक बार फिर से यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं. टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट में 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजी के मिश्रण के साथ उतरी है, वहीं नितीश कुमार रेड्डी चौथे तेज गेंदबाजी विकल्प होंगे.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पर नजर डालें तो पहले तीन मैचों में नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग कर रहे थे. अब मैकस्वीनी की जगह 19 वर्षीय सैम कॉन्स्टस को जगह दी गई है. वहीं चोट के चलते जोश हेजलवुड पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह स्कोर बोलैंड को दी गई है.
भारत को 2011 में मिली थी MCG पर आखिरी हार
भारतीय टीम को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी हार साल 2011 में मिली थी. साल 2020 में टीम इंडिया 8 विकेट से विजयी रही, उससे पहले भारत 2018 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 137 रनों से विजयी रहा था और 2014 में हुआ मैच ड्रॉ पर छूटा था. मगर 2011 में टीम इंडिया को 122 रनों से हार मिली थी. अब भारत 13 साल से ना हारने के सिलसिले को बरकरार रखते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाना चाहेगी.
IND vs AUS 4th Test Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 311 रन है. स्टम्प्स के समय स्टीव स्मिथ 111 गेंद में 68 रनों पर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला है. पैट कमिंस आठ रन पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कोंस्टस 60, उस्मान ख्वाजा 57 और मार्नस लाबुशेन 72 रन अर्धशतक जड़े. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटके. आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला.
IND vs AUS 4th Test Day 1 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा
299 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिर गया है. आकाशदीप ने एलेक्स कैरी को कैच आउट कराया. वह 41 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए. स्मिथ और कैरी के बीच छठे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई थी.
IND vs AUS 4th Test Day 1 Live Score: आसानी से रन बना रहे स्मिथ और कैरी
स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के बीच 61 गेंद में 45 रनों की साझेदारी हो गई है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 291 रन हो गया है. स्मिथ 94 गेंद में 68 रन पर हैं. वह पांच चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. कैरी 32 गेंद में 23 रन पर हैं.
IND vs AUS 4th Test Day 1 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 276/5
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 276 रन हो गया है. स्टीव स्मिथ आसानी से रन बना रहे हैं. वह 80 गेंद में 62 रन पर हैं. उनके बल्ले से अब तक 5 चौके और एक छक्का निकला है. एलेक्स कैरी 15 गेंद में 15 रन पर हैं. वह एक छक्का लगा चुके हैं. दोनों के बीच 30 गेंद में 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
IND vs AUS 4th Test Day 1 Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 269/5
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 269 रन हो गया है. स्टीव स्मिथ आसानी से रन बना रहे हैं. उन्होंने सिराज पर एक शानदार छक्का भी लगाया. स्मिथ 78 गेंद में 62 रन पर हैं. वह 5 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.