IND vs AUS 4th Test Day 1 Stumps: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक; स्मिथ का जलवा बरकरार
IND vs AUS 4th Test: चौथे टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 311 रन बनाए. स्टीव स्मिथ 68 रनों पर नाबाद लौटे.
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 311 रन है. स्टम्प्स के समय स्टीव स्मिथ 111 गेंद में 68 रनों पर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला है. पैट कमिंस आठ रन पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कोंस्टस 60, उस्मान ख्वाजा 57 और मार्नस लाबुशेन 72 रन अर्धशतक जड़े. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटके. आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला.
299 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिर गया है. आकाशदीप ने एलेक्स कैरी को कैच आउट कराया. वह 41 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए. स्मिथ और कैरी के बीच छठे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई थी.
स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के बीच 61 गेंद में 45 रनों की साझेदारी हो गई है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 291 रन हो गया है. स्मिथ 94 गेंद में 68 रन पर हैं. वह पांच चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. कैरी 32 गेंद में 23 रन पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 276 रन हो गया है. स्टीव स्मिथ आसानी से रन बना रहे हैं. वह 80 गेंद में 62 रन पर हैं. उनके बल्ले से अब तक 5 चौके और एक छक्का निकला है. एलेक्स कैरी 15 गेंद में 15 रन पर हैं. वह एक छक्का लगा चुके हैं. दोनों के बीच 30 गेंद में 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 269 रन हो गया है. स्टीव स्मिथ आसानी से रन बना रहे हैं. उन्होंने सिराज पर एक शानदार छक्का भी लगाया. स्मिथ 78 गेंद में 62 रन पर हैं. वह 5 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक जड़ दिया है. वह 76 गेंद में पांच चौकों की मदद से 53 रन पर हैं. एलेक्स कैरी सात गेंद में छह रन पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 258 रन है.
246 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिर गया है. मिचेल मार्श 13 गेंद में चार रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. 237 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट थे. 9 रनों की भीतर तीन विकेट गिरे हैं.
240 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिर गया है. ट्रेविस हेड खाता खोले बिना ही आउट हुए. बुमराह ने उन्हें बोल्ड किया. वह बुमराह की गेंद लीव कर रहे थे, लेकिन बाउंस को समझ नहीं सके. बुमराह की यह दूसरी सफलता है.
237 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिर गया है. मार्नस लाबुशेन 72 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वह वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हुए. अभी तक आउट हुए तीनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े हैं.
स्टीव स्मिथ 60 गेंद में पांच चौकों की मदद से 41 रन पर पहुंच गए हैं. मार्नस लाबुशेन 140 गेंद में 69 रनों पर हैं. वह सात चौके लगा चुके हैं. दोनों के बीच 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 233 रन है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 221 रन हो गया है. मार्नस लाबुशेन 130 गेंद में 66 रन पर खेल रहे हैं. वह सात चौके लगा चुके हैं. स्टीव स्मिथ 47 गेंद में 32 रन पर हैं. उनके बल्ले से 4 चौके निकले हैं. दोनों के बीच 67 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 208 रन हो गया है. मार्नस लाबुशेन 121 गेंद में 58 रन पर खेल रहे हैं. वह सात चौके लगा चुके हैं. स्टीव स्मिथ 43 गेंद में 27 रन पर हैं. उनके बल्ले से 4 चौके निकले हैं. दोनों के बीच 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
मार्नस लाबुशेन ने 114 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह 118 गेंद में 56 रन पर हैं. उनके बल्ले से अब तक 7 चौके निकले हैं. स्टीव स्मिथ 34 गेंद में दो चौकों के साथ 19 रन पर हैं. दोनों के बीच 72 गेंद में 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 197 रन है.
मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ भी जम गए हैं. लाबुशेन 109 गेंद में 44 रन पर हैं. वह 5 चौके लगा चुके हैं. स्टीव स्मिथ 25 गेंद में 10 रन पर हैं. वह एक चौका लगा चुके हैं. इससे पहले उस्मान ख्वाजा 57 और सैम कोंस्टस 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल को एक-एक विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 168 रन है. मार्नस लाबुशेन 102 गेंद में 39 रन पर हैं. वह चार चौके लगा चुके हैं. साथ में स्टीव स्मिथ 20 गेंद में एक चौके के साथ सात रन पर हैं. दोनों के बीच 42 गेंद में 14 रनों की साझेदारी हुई है.
154 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिर गया है. उस्मान ख्वाजा पुल शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हुए. उन्होंने 121 गेंद में 57 रन बनाए. ख्वाजा को बुमराह ने पवेलियन भेजा.
मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा के बीच 143 गेंद में 65 रनों की साझेदारी हो गई है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 154 रन हो गया है. लाबुशेन 74 गेंद में 4 चौकों की मदद से 33 रन पर हैं. ख्वाजा 120 गेंद में 57 रन पर हैं. वह 6 चौके लगा चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 138 रन है. मार्नस लाबुशेन 55 गेंद में तीन चौकों की मदद से 22 रन पर हैं. उस्मान ख्वाजा 109 गेंद में 6 चौकों की मदद से 52 रनों पर हैं. दोनों के बीच 49 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतक जड़ दिया है. वह 102 गेंद में 6 चौकों की मदद से 50 रनों पर हैं. साथ में मार्नस लाबुशेन 37 गेंद में दो चौकों के साथ 14 रन पर हैं. इससे पहले सैम कोंस्टस 65 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 6 चौके और दो छक्के निकले. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 127 रन हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने 31 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं. जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की गेंदों में मूवमेंट हो रही है, लेकिन विकेट चटकाने में नाकाम रहे हैं. उस्मान ख्वाजा ने 42 रन बना लिए हैं, उनके साथ मार्नस लबुशेन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में चौथे दिन दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. 26 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 112 रन है. उस्मान ख्वाजा और मार्नस लबुशेन की पार्टनरशिप 23 रनों की हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट के पहले सेशन में एक विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए हैं. यह बॉक्सिंग डे टेस्ट के इतिहास में पहले सेशन में बना सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2007 में भारतीय टीम के खिलाफ पहले सेशन में 111 रन बनाए थे.
लंच होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवरों के खेल में एक विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं. पहले सेशन में 19 वर्षीय सैम कोंस्टस ने 60 रन की पारी खेली, लेकिन रवींद्र जडेजा ने उन्हें LBW आउट किया. अभी उस्मान ख्वाजा 38 रन और मार्नस लबुशेन 12 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
24 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा अभी 35 रन बनाकर खेल रहे हैं, मार्नस लबुशेन ने 12 रन बना लिए हैं.
रवींद्र जडेजा ने सैम कोंस्टस को 60 रन के स्कोर पर आउट कर दिया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 89 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया. नए बल्लेबाज मार्नस लबुशेन बैटिंग करने आए हैं. उस्मान ख्वाजा अभी 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चौथे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. 18 ओवरों में कंगारू टीम ने बिना विकेट गंवाए 86 रन बना लिए हैं. कोंस्टस अभी 57 रन और उस्मान ख्वाजा 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.
19 वर्षीय सैम कोंस्टस ने अपने डेब्यू मैच में पचासा जड़ दिया है. उन्होंने 52 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. 14 ओवरों के समापन के बाद बिना विकेट गंवाए 77 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 44 रन बना लिए हैं. ओवर के दौरान मोहम्मद सिराज ने सैम कोंस्टस के साथ स्लेजिंग का भी प्रयास किया. 10 ओवर के बाद कोंस्टस ने 27 रन और उस्मान ख्वाजा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय सैम कोंस्टस ने पारी के 7वें ओवर में जसप्रीत बुमराह को निराले और आड़े-टेड़े अंदाज में 2 चौके और एक सिक्स लगाकर चौंकाया. 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर पूरे होने के बाद 6 रन बना लिए हैं. भारतीय गेंदबाज नई बॉल को हवा में लहरा रहे हैं, लेकिन कोई विकेट नहीं मिल पाया है. ख्वाजा ने 4 और डेब्यूटेंट सैम कोंस्टस ने 2 रन बना लिए हैं.
बैकग्राउंड
IND vs AUS 4th Test Day 1 Live Score: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG Ground) में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होगा. तीन मैच पूरे हो जाने के बाद सीरीज अभी एक-एक से बराबरी पर है. इससे पिछला टेस्ट ब्रिसबेन में खेला गया था, जो बारिश के दखल के चलते ड्रॉ पर छूटा था. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) को जीतकर 2-1 की बढ़त बनाना चाहेगी.
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिले हैं. शुभमन गिल की जगह टीम इंडिया ने दूसरे स्पिन गेंदबाज यानी वाशिंगटन सुंदर के साथ उतरे का फैसला लिया है. ऐसे में कप्तान रोहित नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं, वहीं केएल राहुल एक बार फिर से यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं. टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट में 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजी के मिश्रण के साथ उतरी है, वहीं नितीश कुमार रेड्डी चौथे तेज गेंदबाजी विकल्प होंगे.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पर नजर डालें तो पहले तीन मैचों में नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग कर रहे थे. अब मैकस्वीनी की जगह 19 वर्षीय सैम कॉन्स्टस को जगह दी गई है. वहीं चोट के चलते जोश हेजलवुड पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह स्कोर बोलैंड को दी गई है.
भारत को 2011 में मिली थी MCG पर आखिरी हार
भारतीय टीम को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी हार साल 2011 में मिली थी. साल 2020 में टीम इंडिया 8 विकेट से विजयी रही, उससे पहले भारत 2018 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 137 रनों से विजयी रहा था और 2014 में हुआ मैच ड्रॉ पर छूटा था. मगर 2011 में टीम इंडिया को 122 रनों से हार मिली थी. अब भारत 13 साल से ना हारने के सिलसिले को बरकरार रखते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाना चाहेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -