IND vs AUS 4th Test Day 2 Stumps: रोमांच से भरपूर रहा दूसरा दिन, यशस्वी जायसवाल की गलती से ऑस्ट्रेलिया हावी; भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन
IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न टेस्ट में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 474 रनों पर ऑलआउट हुई. इसके बाद भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 164 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए हैं.
मेलबर्न टेस्ट में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 474 रनों पर ऑलआउट हुई. इसके बाद भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 164 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे है. स्टम्प्स के समय ऋषभ पंत 06 और रवींद्र जडेजा 04 रनों पर नाबाद लौटे. एक समय 153 रन पर भारत ने दो विकेट गंवाए थे, लेकिन फिर जायसवाल के रन आउट होते ही मैच का पासा पलट गया. यशस्वी जायसवाल 82, विराट कोहली 36, केएल राहुल 24, रोहित शर्मा 03 और आकाशदीप शून्य पर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट झटके. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की पारी खेली. वहीं पैट कमिंस ने महत्वपूर्ण 49 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके.
159 रनों पर टीम इंडिया ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. आकाशदीप को स्कॉट बोलैंड ने पवेलियन भेजा. एक समय 153 रन पर भारत ने दो विकेट गंवाए थे. अब 6 रनों के भीतर तीन विकेट गिर गए हैं. मैच पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की तरफ चला गया है.
भारत का स्कोर 4 विकेट पर 158 रन है. ऋषभ पंत चार गेंद में चार रन पर हैं. आकाशदीप ने अभी खाता नहीं खोला है. भारतीय टीम अभी कंगारुओं से 316 रन पीछे है.
अचानक से मेलबर्न टेस्ट में पासा पलट गया है. यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने के बाद विराट कोहली भी आउट हो गए. विराट ने 86 गेंद में 36 रन बनाए. भारत ने 154 रनों पर चौथा विकेट गंवाया. इससे पहले यशस्वी जायसवाल 82 रनों पर रन आउट हुए थे.
विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के बीच शतकीय साझेदारी हुई थी कि यह पार्टनरशिप टूट गई. यशस्वी जायसवाल ने अपना विकेट गिफ्ट कर दिया. वह रन आउट हो गए. जायसवाल 118 गेंद में 82 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े. भारत ने 153 रनों पर तीसरा विकेट गंवाया.
भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट पर 134 रन हो गया है. विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के बीच 134 गेंद में 83 रनों की साझेदारी हो चुकी है. जायसवाल 103 गेंद में 65 रन पर हैं. वह 9 चौके लगा चुके हैं. विराट कोहली 74 गेंद में 4 चौकों के साथ 34 रन पर हैं. भारत अब ऑस्ट्रेलिया से 340 रन पीछे है.
टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 119 रन हो गया है. विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के बीच 110 गेंद में 68 रनों की साझेदारी हो चुकी है. जायसवाल 94 गेंद में 61 रनों पर खेल रहे हैं. उनके बल्ले से अब तक 9 चौके आए हैं. साथ में विराट कोहली 59 गेंद में तीन चौकों के साथ 23 रन पर हैं.
यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ दिया है. जायसवाल 88 गेंद में 60 रनों पर खेल रहे हैं. उनके बल्ले से अब तक 9 चौके आए हैं. साथ में विराट कोहली 47 गेंद में तीन चौकों के साथ 21 रन पर हैं. दोनों के बीच 92 गेंद में 60 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 82 रन है. यशस्वी जायसवाल 76 गेंद में 38 रनों पर खेल रहे हैं. वह 5 चौके लगा चुके हैं. साथ में विराट कोहली 34 गेंद में 2 चौके के साथ 15 रन पर हैं. दोनों के बीच 67 गेंद में 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 78 रन है. यशस्वी जायसवाल 64 गेंद में 38 रनों पर खेल रहे हैं. वह 5 चौके लगा चुके हैं. साथ में विराट कोहली 28 गेंद में एक चौके के साथ 11 रन पर हैं. दोनों के बीच 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
इस सीरीज के पहले टेस्ट में विराट कोहली ने भले ही शतक जड़ा था, लेकिन फिर भी उनकी काफी आलोचना हुई है. दूसरे और तीसरे टेस्ट में कोहली रन नहीं बना सके. अब सभी को मेलबर्न में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है. भारत का स्कोर दो विकेट पर 71 रन है. कोहली 21 गेंद में एक चौके के साथ 9 रन पर हैं. उन्होंने अपनी सिग्नेचर शॉट कवर ड्राइव से चौका लगाया. यशस्वी जायसवाल 58 गेंद में 34 रन पर हैं.
टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 64 रन है. यशस्वी जायसवाल 55 गेंद में 33 रन पर हैं. वह 4 चौके लगा चुके हैं. साथ में विराट कोहली 12 गेंद में तीन रन पर हैं. भारत अभी कंगारुओं से 410 रन पीछे है.
51 रनों पर टीम इंडिया ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. पैट कमिंस ने केएल राहुल को बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया. राहुल 42 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया से 423 रन पीछे है.
टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 50 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच 73 गेंद में 43 रनों की साझेदारी हो गई है. जायसवाल 43 गेंद में दो चौकों की मदद से 23 रन पर हैं. राहुल 36 गेंद में 24 रन पर खेल रहे हैं. वह 3 चौके लगा चुके हैं.
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच 60 गेंद में 40 रनों की साझेदारी हो गई है. जायसवाल 36 गेंद में दो चौकों की मदद से 22 रन पर हैं. राहुल 31 गेंद में 22 रन पर खेल रहे हैं. वह 3 चौके लगा चुके हैं. भारत का स्कोर एक विकेट पर 47 रन है.
टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 34 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल 24 गेंद में 2 चौके के साथ 17 रन पर हैं. केएल राहुल 20 गेंद में 13 रन पर हैं. वह भी दो चौके लगा चुके हैं. भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 440 रन पीछे है.
टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 23 रन है. यशस्वी जायसवाल 20 गेंद में एक चौके के साथ 12 रन पर हैं. केएल राहुल 11 गेंद में सात रन पर हैं. वह एक चौका लगा चुके हैं. इससे पहले रोहित शर्मा पांच गेंद में तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे.
टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 14 रन है. यशस्वी जायसवाल 12 गेंद में एक चौके के साथ 10 रन पर हैं. केएल राहुल ने अभी खाता नहीं खोला है. वह सात गेंद खेल चुके हैं.
सिर्फ 8 रनों पर भारत का पहला विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा बतौर ओपनर भी फेल हो गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वह लगातार फ्लॉप रहे हैं. रोहित पांच गेंद में तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें पैट कमिंस ने आउट किया.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाए, जो 140 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 3, आकाशदीप ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने 121 ओवरों के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 472 रन बना लिए हैं. नाथन लायन ने 11 रन और स्कॉट बोलैंड 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
स्टीव स्मिथ 140 रन बनाकर आउट हो गए हैं. आकाशदीप की गेंद पर उन्होंने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स से जा टकराई. अब ऑस्ट्रेलिया ने 455 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए हैं.
रवींद्र जडेजा ने भारत को आठवीं सफलता दिलाई है. ऑस्ट्रेलिया ने 455 रन के स्कोर पर अपना 8वां विकेट गंवा दिया है. मिचेल स्टार्क ने 15 रन बनाए, उनकी जगह नए बल्लेबाज नाथन लायन क्रीज पर आए हैं. स्टीव स्मिथ अभी 140 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 113 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 454 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क की आठवें विकेट के लिए पार्टनरशिप 43 रनों की हो गई है. स्मिथ अभी 139 रन बना चुके हैं और स्टार्क उनके साथ 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे दिन पहले सेशन में 27 ओवर का खेल हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 143 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 109 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 439 रन बना लिए हैं. स्मिथ ने शतक पूरा करने के बाद तूफानी अंदाज में बैटिंग की है. स्मिथ अभी 134 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनके साथ मिचेल स्टार्क 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों की पार्टनरशिप 28 रनों की हो गई है.
स्टीव स्मिथ अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यह उनके करियर में टीम इंडिया के खिलाफ 11वां टेस्ट शतक है. इस फेहरिस्त में उन्होंने जो रूट को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने भारत के खिलाफ 10 टेस्ट शतक लगाए थे.
स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक लगा दिया है. यह टेस्ट करियर में भारत के खिलाफ उनका 11वां शतक है. उनकी पैट कमिंस के साथ पार्टनरशिप 80 रनों की हो गई है. स्मिथ ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए.
ऑस्ट्रेलिया ने 100 ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर 371 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ ने 96 रन बना लिए हैं और अपने करियर के 34वें शतक से महज 4 रन दूर हैं. उनके साथ पैट कमिंस 36 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 96 ओवर में 359 रन बना लिए हैं. भारतीय गेंदबाजी की शॉर्ट गेंद फेंकने की रणनीति कतई कारगर नहीं रही है. मेलबर्न टेस्ट में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवरों में 48 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ अभी 86 रन और पैट कमिंस 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 311/6 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया है. स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस क्रमशः 78 रन और 17 रन बनाकर किसी चट्टान की तरह क्रीज पर डटे हैं. उनकी पार्टनरशिप 29 रनों की हो गई है. 90 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 332 रन बना लिए हैं.
बैकग्राउंड
IND vs AUS 4th Test Day 2 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू हो चुका है. यह बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG Ground) में खेला जा रहा है, जिसमें पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए थे. दूसरे दिन टीम इंडिया (Team India) जल्द से जल्द कंगारू बल्लेबाजों को आउट करके मैच में वापसी करना चाहेगी.
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. सैम कोंस्टस ने अपनी डेब्यू पारी से कोहराम मचाया, उन्होंने जसप्रीत बुमराह से लेकर मोहम्मद सिराज की गेंदों की भी जमकर धुनाई की. कोंस्टस की मैदान पर विराट कोहली के साथ लड़ाई भी पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही, जिसके लिए पूर्व भारतीय कप्तान को मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भुगतने के अलावा एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला है. पहले और दूसरे सेशन में मेजबान ऑस्ट्रेलिया हावी रहा था, लेकिन तीसरे सेशन में जसप्रीत बुमराह ने बढ़िया गेंदबाजी करके भारतीय टीम की वापसी करवाई थी.
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और कप्तान पैट कमिंस स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाएंगे. बताते चलें कि सीरीज में अब तक दोनों टीम 4 तेज और एक स्पिन गेंदबाजी के मिश्रण के साथ उतरी थीं, लेकिन टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के रूप में 2 मुख्य स्पिनरों को खिलाया है. यह एक ऐसी रणनीति रही है जो पहले दिन अधिक कारगर साबित नहीं हुई. हालांकि जडेजा और सुंदर एक-एक विकेट लेने में जरूर सफल हुए.
अब भारतीय टीम जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेट कर बैटिंग में बड़ा स्कोर लगाने का प्रयास करना चाहेगी. चूंकि चौथे टेस्ट में शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं, इसलिए बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव हुआ है. कप्तान रोहित अब तक छठे क्रम पर बैटिंग करते आ रहे थे, लेकिन वो अब तीसरे नंबर पर बैटिंग करते नजर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -