IND vs AUS 4th Test Day 3 Stumps: तीसरे दिन का खेल खत्म, नितीश कुमार रेड्डी ने दमदार शतक से लूटी महफिल; वाशिंगटन सुंदर भी चमके
IND vs AUS 4th Test: तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं. नितीश कुमार रेड्डी 105 रनों पर नाबाद हैं.
LIVE
Background
IND vs AUS 4th Test Day 3 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है, जो 26 दिसंबर से शुरू हुआ था. पहले 2 दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया मैच में आगे चल रहा है और वह पहली पारी में अभी 310 रन आगे है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए थे. टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं.
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद भारतीय टीम ने भी बढ़िया लय पकड़ ली थी. रोहित शर्मा ने दोबारा ओपनिंग की, लेकिन मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. दूसरी ओर तीसरे क्रम पर केएल राहुल भी 24 रन बना पाए थे. यशस्वी जायसवाल बहुत शानदार लय में दिखे, जिन्होंने 86 रनों की पारी खेली और विराट कोहली के साथ 102 रनों की साझेदारी की. दुर्भाग्यवश जायसवाल, कोहली के साथ तालमेल की कमी के कारण रन आउट हो गए थे. कोहली ने 36 रन बनाए.
चूंकि दूसरे दिन टीम इंडिया के 5 विकेट 164 रनों पर गिर गए थे, इसलिए उसे अब भी फॉलोऑन बचाने के लिए 110 रनों की जरूरत है. इससे पहले ब्रिसबेन टेस्ट में भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हुई थी, जहां जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की बदौलत भारत फॉलोऑन बचाने में सफल रहा था. फिलहाल जडेजा क्रीज पर डटे हैं, जिन्होंने पिछले ही मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. दूसरी ओर ऋषभ पंत के ऑस्ट्रेलिया में आंकड़े बढ़िया हैं. पंत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 11 मैचों की 18 पारियों में बैटिंग करते हुए 48.4 के औसत से 726 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक गेंदबाजी में पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड 2-2 विकेट ले चुके हैं. टीम इंडिया के लिए नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर भी अच्छी बैटिंग कर सकते हैं. यह टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए तीसरे दिन भारत को ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के ज्यादा से ज्यादा पास पहुंचना होगा.
IND vs AUS 4th Test Day 3 Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म
बॉक्सिंग डे टेस्ट का तीसरा दिन खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारत ने अब तक 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अभी कंगारुओं से 116 रन पीछे है. स्टम्प्स के समय नितीश कुमार रेड्डी 105 रनों पर और मोहम्मद सिराज 02 रनों पर नाबाद लौटे. इससे पहले वाशिंगटन सुंदर ने 162 गेंद में 50 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3 विकेट झटके. नाथन ल्योन को दो सफलता मिलीं.
IND vs AUS 4th Test Day 3 Live Score: खराब रोशनी के कारण रुका खेल
21 साल के नितीश कुमार रेड्डी ने शतक जड़ इतिहास रच दिया. नितीश 176 गेंद में 105 रनों पर हैं. वह 10 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. नितीश के शतक पर मेलबर्न में माहौल देखने वाला था. हर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उनके लिए ताली बजाई. पिता की आंखों में आंसू आ गए. दर्शकों ने खड़े होकर ताली बजाई. फिलहाल खराब रोशनी के कारण मैच रुक गया है. भारत का स्कोर 9 विकेट पर 358 रन है. टीम इंडिया अभी 116 रन पीछे है.
IND vs AUS 4th Test Day 3 Live Score: नितीश रेड्डी का शतक
मेलबर्न में नितीश कुमार रेड्डी के शतक से खुशी की लहर दौड़ गई. सामने पिता भी खुशी से झूम उठे. नितीश ने चौका लगाकर शतक पूरा किया. वह 103 रन पर हैं. उनके बल्ले से 10 चौके और एक छक्का आया. भारत का स्कोर 9 विकेट पर 354 रन हो गया है.
IND vs AUS 4th Test Day 3 Live Score: भारत का 9वां विकेट गिरा
350 रनों पर भारत का 9वां विकेट गिर गया है. जसप्रीत बुमराह शून्य पर आउट हुए. नितीश कुमार रेड्डी दूसरे छोर पर 99 रन पर हैं. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 124 रन पीछे है.
IND vs AUS 4th Test Day 3 Live Score: भारत का आठवां विकेट गिरा
वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी की साझेदारी टूट गई है. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 127 रन जोड़े. वाशिंगटन सुंदर 162 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नाथन ल्योन ने आउट किया. भारत ने 348 रनों पर आठवां विकेट गंवाया.