बोलैंड और ल्योन ने बुमराह-सिराज की मेहनत पर फेरा पानी, भारत की जीत पर लगाया 'ग्रहण'
IND vs AUS 4th Test: भारतीय गेंदबाजों ने कमाल करते हुए दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट सिर्फ 173 रन पर गिरा लिए थे. लेकिन फिर नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड की जोड़ी टीम के लिए काल साबित हुई.
IND vs AUS 4th Test Day 4 Highlights: मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड ने भारत की जीत पर मानिए 'ग्रहण' लगा दिया. बोलैंड और ल्योन ने दिन खत्म होने तक आखिरी विकेट के लिए 55*(110 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिससे टीम ने 228/9 रन बोर्ड पर लगा लिए. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान बुमराह ने 4 और सिराज ने 3 विकेट चटका लिए थे, जिससे टीम इंडिया जल्दी-जल्दी 9 विकेट गिराने में सफल रही. लेकिन, बोलैंड और ल्योन की साझेदारी ने सिराज और बुमराह की धारदार गेंदबाजी पर पानी फेर दिया.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. बुमराह ने 7वें ओवर में सैम कोंस्टस को आउट कर टीम इंडिया के लिए विकेट का खाता खोला. पहली पारी में शानदार बैटिंग करने वाले कोंस्टस दूसरी पारी में 1 चौके की मदद से सिर्फ 08 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
चौथे दिन की शुरुआत भारत की दूसरी पारी के साथ हुई थी. टीम इंडिया ने तीसरा दिन खत्म होने तक 358/9 रन बोर्ड पर लगा लिए थे. मोहम्मद सिराज और नितीश कुमार रेड्डी क्रीज पर मौजूद थे. भारतीय टीम ने चौथे दिन अपनी पहली पारी में सिर्फ 11 रन जोड़े. टीम का 10वां विकेट नितेश रेड्डी के रूप में गिरा. नितीश ने 189 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 114 रन स्कोर किए. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी ने टीम इंडिया की मेहनत पर फेरा पानी
दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को भारतीय गेंदबाजों ने ज्यादा देर क्रीज पर टिकने नहीं दिया. टीम इंडिया ने 173 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरा लिए थे. यहां से लगा कि कंगारू टीम दूसरी पारी में 200 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी. लेकिन, नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड ने 10वें विकेट के लिए 55* रनों की साझेदारी कर टीम को दिन खत्म होने तक 228/9 रनों के स्कोर पर पहुंचा दिया. इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.