IND vs AUS 4th Test Day 4 Stumps: नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड ने भारत की खुशी में लगाई सेंध, 10वें विकेट के लिए 110 गेंद में की अर्धशतकीय साझेदारी
IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट का चौथा दिन खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त अब 333 रनों की हो गई है.
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का चौथा दिन खत्म हो गया है. दूसरी पारी में 173 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर गए थे. ऐसा लग रहा था कि भारत आज ही दूसरी पारी शुरू करेगा, लेकिन नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड ने 110 गेंद में 55 रनों की नाबाद साझेदारी कर मैच फिर पलट दिया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रनों की हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन ल्योन 41 और स्कॉट बोलौंड 10 रनों पर नाबाद लौटे. इससे पहले मार्नस लाबुशेन ने 70 और पैट कमिंस ने 41 रनों की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके.
ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त अब 319 रनों की हो गई है. वहीं दूसरी पारी में उनका स्कोर 9 विकेट पर 214 रन है. नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड सिरदर्द बन गए हैं. दोनों 10वें विकेट के लिए 102 गेंद में 41 रनों की साझेदारी कर चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त अब 312 रनों की हो गई है. वहीं दूसरी पारी में उनका स्कोर 9 विकेट पर 207 रन है. नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड सिरदर्द बन गए हैं. दोनों 10वें विकेट के लिए 96 गेंद में 34 रनों की साझेदारी कर चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 200 रन हो गया है. कंगारुओं की टोटल लीड 305 रनों की हो गई है. नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड सिरदर्द बन गए हैं. दोनों 10वें विकेट के लिए 78 गेंद में 27 रनों की साझेदारी कर चुके हैं.
स्कॉट बोलैंड और नाथन ल्योन ने 10वें विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 196 रन है, लेकिन उनकी कुल बढ़त 301 रनों की हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 189 रन है. वहीं कंगारुओं की कुल बढ़त 294 रन की हो गई है. 10वें विकेट के लिए 16 रन की साझेदारी हो चुकी है. नाथन ल्योन 12 और स्कॉट बोलैंड दो रन पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 184 रन है. वहीं कंगारुओं की कुल बढ़त 289 रन की हो गई है. 10वें विकेट के लिए 11 रन की साझेदारी हो चुकी है. नाथन ल्योन 10 और स्कॉट बोलैंड दो रन पर हैं.
173 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिर गया है. पैट कमिंस को रवींद्र जडेजा ने स्लिप में कैच आउट कराया. वह 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 279 रनों की है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 165 रन है. उनका कुल स्कोर 270 रन हो गया है. पैट कमिंस 78 गेंद में 34 रनों पर हैं. वह तीन चौके लगा चुके हैं. साथ में नाथन ल्योन आठ गेंद में पांच रन पर हैं.
156 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिर गया है. मिचेल स्टार्क रन आउट हुए. वह पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि, कंगारुओं की कुल बढ़त 261 रनों की है. स्टार्क के आउट होने पर दर्शक खुशी से झूम उठे.
156 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिर गया है. मिचेल स्टार्क रन आउट हुए. वह पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि, कंगारुओं की कुल बढ़त 261 रनों की है. स्टार्क के आउट होने पर दर्शक खुशी से झूम उठे.
मोहम्मद सिराज ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई है. उन्होंने मार्नस लबुशेन को 70 रन के स्कोर पर LBW आउट किया. मिचेल स्टार्क नए बल्लेबाज क्रीज पर आए हैं, दूसरे छोर पर पैट कमिंस 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. यह विकेट गिरने तक ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 253 रनों की हो गई है.
चौथे दिन का तीसरा सेशन शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 53 ओवर तक 6 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए हैं. मार्नस लबुशेन और पैट कमिंस की पार्टनरशिप 48 रनों की हो चुकी है, जो टीम इंडिया को जीत से दूर ले जाने का काम कर रही है. लबुशेन ने 66 रन बना लिए हैं और कमिंस 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन के बीच 78 गेंद में 44 रनों की साझेदारी हो गई है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 135 रन है. वहीं कंगारुओं की कुल बढ़त 240 रनों की हो गई है. मार्नस लाबुशेन 118 गेंद में तीन चौकों की मदद से 65 रन पर हैं. पैट कमिंस 40 गेंद में दो चौकों के साथ 21 रन पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 121 रन हो गया है. वहीं कंगारुओं की कुल बढ़त 226 रनों की हो गई है. मार्नस लाबुशेन 109 गेंद में 55 रनों पर हैं. उन्होंने दो चौके लगाए हैं. पैट कमिंस 25 गेंद में एक चौके के साथ 17 रन पर हैं. दोनों के बीच 54 गेंद में 30 रनों की साझेदारी हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 102 रन है. वहीं कंगारुओं की कुल बढ़त 207 रनों की हो गई है. मार्नस लाबुशेन 99 गेंद में 48 रनों पर हैं. उन्होंने दो चौके लगाए हैं. साथ में पैट कमिंस 11 गेंद में पांच रन पर हैं.
91 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट गंवा दिया है. जसप्रीत बुमराह ने एलेक्स कैरी को बोल्ड मारा. यह उनकी चौथी सफलता है. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 196 रनों की है. मैच अब पूरी तरह से पलट चुका है.
जसप्रीत बुमराह ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए हैं. पहले ट्रेविस हेड और अब मिचेल मार्श का भी विकेट चटका दिया है. मार्श अपना खाता भी नहीं खोल पाए. ऑस्ट्रेलिया की बढ़त अभी 193 रनों की है.
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिर गया है. जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को 1 रन के स्कोर पर आउट किया. अब ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन बनाकर 4 विकेट गंवा दिए हैं. अभी ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 190 रनों की है.
मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को 13 के स्कोर पर आउट कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 80 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया है. नए बल्लेबाज ट्रेविस हेड क्रीज पर आए हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 185 रनों की हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 175 रनों की हो गई है. मार्नस लबुशेन ने 30 रन बना लिए हैं और उनके साथ स्टीव स्मिथ 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनकी पार्टनरशिप 27 रनों की हो गई है.
मेलबर्न टेस्ट में चौथे दिन दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. 26 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 58 रन हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 163 रनों की हो गई है.
चौथे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 158 रन की बढ़त बना ली है. फिलहाल मार्नस लबुशेन 20 रन और स्टीव स्मिथ 2 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. भारत के लिए अब तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया है.
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 155 रनों की बढ़त बना ली है. 24 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं. मार्नस लबुशेन ने 17 रन और स्टीव स्मिथ 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को 21 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 43 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया. नए बल्लेबाज स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए हैं, उनके साथ मार्नस लबुशेन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. 19 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 148 रनों की बढ़त बना ली है.
ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 142 रनों की हो गई है. उस्मान ख्वाजा अभी 19 रन और मार्नस लबुशेन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 11 ओवरों के खेल में एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा अभी 12 रन और मार्नस लबुशेन एक रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 128 रनों की हो गई है.
जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टस को क्लीन बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 20 रन पर पहला विकेट गंवाया, कोंस्टस ने 8 रन बनाए. नए बल्लेबाज मार्नस लबुशेन क्रीज पर आए हैं. उस्मान ख्वाजा अभी 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चौथे दिन भारत ने अपनी पारी को 358/9 के स्कोर से आगे बढ़ाया. टीम ने अपने स्कोरबोर्ड में सिर्फ 11 रन जोड़े और 369 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 105 रनों की बढ़त हासिल की.
बैकग्राउंड
IND vs AUS 4th Test Day 4 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों के स्कोर पर समाप्त हुई थी, जिसके जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए थे. चौथे दिन भारत अपने स्कोरबोर्ड में ज्यादा से ज्यादा रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को कम करने का प्रयास करेगा. तीसरा दिन नितीश कुमार रेड्डी के नाम रहा, जिन्होंने मैच के तीसरे दिन अपने अंतराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया था.
मैच का दूसरा दिन भारतीय बल्लेबाजी के नाम रहा था क्योंकि रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत के जल्दी आउट होने के बाद नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर 123 रन जोड़े थे. दोनों ने ना केवल भारत को फॉलोऑन से बचाया बल्कि कंगारू टीम को मैच का नियंत्रण हासिल करने से रोका. नितीश ने तीसरे दिन 105 रन बना लिए थे, उनके अलावा सुंदर ने 50 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड अब तक 3-3 विकेट ले चुके हैं और साथ ही नाथन लायन ने भी 2 विकेट झटके हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 1-1 से बराबरी पर हैं. मेलबर्न टेस्ट का परिणाम कहीं ना कहीं तय करेगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में दोनों टीमों की स्थिति क्या होगी? अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में भारत तीसरे नंबर पर है, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर है. मेलबर्न टेस्ट की बात करें तो चौथे दिन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेगी.
यह भी गौर करने वाली बात होगी कि भारत पिछले 13 सालों से मेलबर्न में हारा नहीं है. उसे यहां आखिरी हार साल 2011 में मिली थी, उसके बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया 3 बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने आए हैं. उनमें से 2 बार टीम इंडिया विजयी रही है और एक मैच ड्रॉ पर छूटा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -