IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में टीम इंडिया की हार, 184 रनों से जीता ऑस्ट्रेलिया; अब भारत का WTC फाइनल में पहुंचना मुश्किल
India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट जीत लिया है. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने हार के खतरे को टाल दिया है. कंगारू पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हैं.
LIVE
Background
IND vs AUS 4th Test Day 5 Live Score: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके जवाब में भारत ने 369 रन बनाए थे, जिसके चलते कंगारू टीम ने पहली पारी में 105 रनों की बढ़त बनाई थी. अब चौथा दिन समाप्त होने तक मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए थे, इससे उसकी कुल बढ़त 333 रनों की हो गई थी.
चौथे दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया के पास कुल बढ़त 333 रनों की है और भारत पांचवें दिन जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट झटकना चाहेगी. चौथे दिन मार्नस लाबुशेन ने 70 रन की पारी खेली, उन्हें कई जीवनदान भी मिले. भारतीय गेंदबाजों ने एक समय 91 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरा दिए थे, लेकिन उसके बाद आखिरी 4 विकेट 137 रन जोड़ चुके हैं. नाथन लायन 41 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनके साथ स्कॉट बोलैंड क्रीज पर टिके हुए हैं.
चूंकि मेलबर्न टेस्ट में तीसरे दिन के खेल में खराब मौसम बाधा बना था और खराब रोशनी के चलते मुकाबला जल्दी रोक दिया गया था. इसके चलते चौथे और पांचवें दिन ओवरों की संख्या को बढ़ाकर 98 कर दिया गया. अब पांचवें दिन भी 98 ओवर खेले जाएंगे और खेल तय समय से आधे घंटे पहले शुरू होगा. भारत के लिए पहली पारी में नितीश कुमार रेड्डी ने आठवें क्रम पर खेलते हुए शतक लगाया था और नौवें नंबर पर खेलते हुए वाशिंगटन सुंदर की पारी ने टीम को फॉलोऑन से बचाया था. दूसरी पारी में भारतीय टीम को उसी तरह की बैटिंग की उम्मीद होगी.
आपको याद दिला दें कि कुछ साल पहले गाबा टेस्ट में भी टीम इंडिया को 300 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करना था. उस समय ऋषभ पंत ने 89 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इससे समझा जा सकता है कि टीम इंडिया एक बार फिर जीत के लिए पूरी ताकत लगा सकती है.
IND vs AUS 4th Test Full Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट
मेलबर्न में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. कंगारुओं ने 184 रनों से बॉक्सिंग डे टेस्ट जीता. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब भारत का WTC फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है. भारत को इस टेस्ट में पांचवें दिन 340 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में टीम इंडिया 155 रनों पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने तीन-तीन विकेट झटके. नाथन ल्योन को भी दो सफलता मिलीं.
IND vs AUS 4th Test Day 5 Live Score: भारत का आठवां विकेट गिरा
150 रनों पर भारत का आठवां विकेट गिर गया है. टीम इंडिया हार की कगार पर है. आकाशदीप 17 गेंद में सात रन बनाकर आउट हुए. उन्हें स्कॉट बोलैंड ने आउट किया. अभी करीब 15 ओवर का खेल बाकी है.
IND vs AUS 4th Test Day 5 Live Score: सुंदर और आकाशदीप ने जगाई उम्मीद
वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे एक बार फिर ड्रॉ की उम्मीद जाग गई है. सुंदर 37 गेंद में पांच रन पर हैं. आकाशदीप 16 गेंद में सात रन पर हैं. दोनों सॉलिड डिफेंस कर रहे हैं. अभी यहां से करीब 16 ओवर का खेल बाकी है.
IND vs AUS 4th Test Day 5 Live Score: करीब 18 ओवर का खेल बाकी
143 रनों पर भारत के 7 विकेट गिर चुके हैं. आकाशदीप 11 गेंद में तीन रन पर और वाशिंगटन सुंदर 30 गेंद में दो रन पर हैं. अभी यहां से करीब 18 ओवर का खेल बाकी है. अब इन दोनों को कम से कम अगले एक घंटा खेलना होगा.
IND vs AUS 4th Test Day 5 Live Score: अंपायर के फैसले पर भड़के गावस्कर
यशस्वी जायसवाल के विकेट को लेकर सबकी अलग-अलग राय दिख रही है. भारतीय फैंस काफी गुस्से में हैं. स्टेडियम में मौजूद दर्शक चीटर चीटर चिल्ला रहे. वहीं पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर अंपायर के फैसले पर भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि जायसवाल आउट नहीं थे. ये गलत फैसला है. बता दें कि स्निको मीटर में भी जायसवाल आउट नहीं लग रहे थे.