IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में टीम इंडिया की हार, 184 रनों से जीता ऑस्ट्रेलिया; अब भारत का WTC फाइनल में पहुंचना मुश्किल
India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट जीत लिया है. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने हार के खतरे को टाल दिया है. कंगारू पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हैं.
मेलबर्न में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. कंगारुओं ने 184 रनों से बॉक्सिंग डे टेस्ट जीता. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब भारत का WTC फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है. भारत को इस टेस्ट में पांचवें दिन 340 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में टीम इंडिया 155 रनों पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने तीन-तीन विकेट झटके. नाथन ल्योन को भी दो सफलता मिलीं.
150 रनों पर भारत का आठवां विकेट गिर गया है. टीम इंडिया हार की कगार पर है. आकाशदीप 17 गेंद में सात रन बनाकर आउट हुए. उन्हें स्कॉट बोलैंड ने आउट किया. अभी करीब 15 ओवर का खेल बाकी है.
वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे एक बार फिर ड्रॉ की उम्मीद जाग गई है. सुंदर 37 गेंद में पांच रन पर हैं. आकाशदीप 16 गेंद में सात रन पर हैं. दोनों सॉलिड डिफेंस कर रहे हैं. अभी यहां से करीब 16 ओवर का खेल बाकी है.
143 रनों पर भारत के 7 विकेट गिर चुके हैं. आकाशदीप 11 गेंद में तीन रन पर और वाशिंगटन सुंदर 30 गेंद में दो रन पर हैं. अभी यहां से करीब 18 ओवर का खेल बाकी है. अब इन दोनों को कम से कम अगले एक घंटा खेलना होगा.
यशस्वी जायसवाल के विकेट को लेकर सबकी अलग-अलग राय दिख रही है. भारतीय फैंस काफी गुस्से में हैं. स्टेडियम में मौजूद दर्शक चीटर चीटर चिल्ला रहे. वहीं पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर अंपायर के फैसले पर भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि जायसवाल आउट नहीं थे. ये गलत फैसला है. बता दें कि स्निको मीटर में भी जायसवाल आउट नहीं लग रहे थे.
140 रनों पर भारत का सातवां विकेट गिर गया है. टीम इंडिया की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि यशस्वी जायसवाल आउट हो गए हैं. वह 208 गेंद में 84 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि, जायसवाल के विकेट को लेकर विवाद हो रहा है.
टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 134 रन है. यशस्वी जायसवाल 197 गेंद में 82 रन पर हैं. वह 8 चौके लगा चुके हैं. साथ में वाशिंगटन सुंदर 10 गेंद में दो रन पर हैं. भारत पर फिर हार का खतरा मंडराने लगा है.
121 रनों पर भारत के 3 विकेट गिरे थे, लेकिन अब 130 के स्कोर पर 6 विकेट गिर गए हैं. 9 रनों के भीतर टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाए हैं. नितीश रेड्डी एक रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नाथन ल्योन ने आउट किया. इससे पहले रवींद्र जडेजा 01 और ऋषभ पंत 30 रन बनाकर आउट हुए.
ऋषभ पंत करीब 4 ओवर बाद ही रवींद्र जडेजा भी आउट हो गए हैं, उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए. अब भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन हो गया है. नए बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी क्रीज पर आए हैं. टीम इंडिया अब भी लक्ष्य से 213 रन दूर है.
ऋषभ पंत 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ट्रेविस हेड की गेंद पर वो बड़ा शॉट खेलने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने 104 गेंदों में 28.85 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए. भारत अब भी जीत से 218 रन दूर है. अभी यशस्वी जायसवाल 71 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
58 ओवर के खेल में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अब भी जीत से 220 रन दूर है. पंत और जायसवाल की धीमी पारियां, मैच को ड्रॉ की ओर ले जा रही हैं. जायसवाल 69 रन बना चुके हैं और उनके साथ ऋषभ पंत 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 112 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के बीच 169 गेंद में 79 रनों की साझेदारी हो चुकी है. जायसवाल 63 और पंत 28 रनों पर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 228 रनों की दरकार है.
मेलबर्न में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत भारत की हार को टालने में लगे हैं. 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 33 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद इन दोनों ने 71 रनों की साझेदारी कर ली है. भारत का स्कोर 3 विकेट पर 104 रन है. जायसवाल 61 और पंत 22 रन पर हैं.
यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के बीच 103 गेंद में 60 रनों की साझेदारी हो गई है. दोनों ने भारतीय पारी को संभाल लिया है. यशस्वी जायसवाल 133 गेंद में 55 रनों पर हैं. जायसवाल के बल्ले से अब तक 7 चौके आए हैं. ऋषभ पंत 53 गेंद में एक चौके के साथ 17 रन पर हैं. भारत को अभी जीत के लिए 247 रन बनाने हैं.
यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ दिया है. वह 129 गेंद में 52 रनों पर हैं. जायसवाल के बल्ले से अब तक 7 चौके आए हैं. साथ में ऋषभ पंत 39 गेंद में एक चौके के साथ 14 रन पर हैं. दोनों के बीच 53 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत को अभी जीत के लिए 254 रन बनाने हैं.
32 ओवर के खेल में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल अभी 32 रन बनाकर खेल रहे हैं और ऋषभ पंत 5 रन बनाकर दूसरे छोर पर डटे हैं. दोनों की पार्टनरशिप 26 रनों की हो गई है. टीम इंडिया को अब भी जीत के लिए 284 रनों की जरूरत है.
मेलबर्न टेस्ट में पांचवें दिन दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. अभी भारत का स्कोर 27 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 33 रन है. यशस्वी जायसवाल 83 रन बनाकर खेल रहे हैं, दूसरे छोर पर ऋषभ पंत ने अब तक अपना खाता नहीं खोला है. भारत को अब भी जीत के लिए 307 रन बनाने हैं.
भारतीय टीम पांचवें दिन पहले ही ओवर से ड्रॉ के लिए खेलती दिखी है. टीम ने लंच तक 3 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं. पहले सेशन में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली आउट हो चुके हैं. यशस्वी जायसवाल अभी 83 गेंद में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभी 65 ओवर का खेल बचा है, जिनमें टीम इंडिया को जीत के लिए 307 रन बनाने हैं.
भारत ने 24 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को अब भी जीत के लिए 309 रन बनाने हैं. यशस्वी जायसवाल ने 13 रन बना लिए हैं और उनके साथ विराट कोहली 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने 43 गेंदों में सिर्फ 6 रन की साझेदारी की है.
रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल शून्य के स्कोर पर आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 25 रन हो गया है. राहुल को पैट कमिंस ने आउट किया, जिनका कैच स्लिप में खड़े उस्मान ख्वाजा ने लपका. अब नए बल्लेबाज विराट कोहली क्रीज पर आए हैं, यशस्वी जायसवाला अभी 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं, उन्होंने 40 गेंद खेलीं. भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 25 रन हो गया है और अब नए बल्लेबाज केएल राहुल क्रीज पर आए हैं. भारत को अब भी जीत के लिए 315 रनों की जरूरत है.
भारतीय टीम ने 15 ओवर के खेल में सिर्फ 23 रन बनाए हैं. एक तरफ यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंद खेलकर सिर्फ 10 रन बनाए हैं, जबकि रोहित 37 गेंद खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने मात्र 8 रन बनाए हैं. सामने लक्ष्य 340 रनों का है, लेकिन भारतीय टीम की इतनी धीमी शुरुआत उसके मैच ड्रॉ करवाने की इच्छा को उजागर कर रही है.
340 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 9 ओवरो में 16 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा अभी क्रमशः 8 रन और 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को अब भी जीत के लिए 324 रनों की जरूरत है.
भारत को चौथी पारी में 340 रनों का लक्ष्य मिला है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर रहे हैं और भारत की शुरुआत बेहद धीमी रही है. 3 ओवर में टीम इंडिया ने सिर्फ 2 ही रन बनाए हैं. जायसवाल 2 रन बना चुके हैं, वहीं कप्तान रोहित अभी तक खाता भी नहीं खोल सके हैं.
मेलबर्न टेस्ट में पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रनों पर सिमट गई है. इससे टीम इंडिया को चौथी पारी में जीत के लिए 92 ओवरों में 340 रन बनाने होंगे. ऑस्ट्रेलिया पांचवें दिन अपनी पारी में सिर्फ 6 रन जोड़ पाई.
बैकग्राउंड
IND vs AUS 4th Test Day 5 Live Score: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके जवाब में भारत ने 369 रन बनाए थे, जिसके चलते कंगारू टीम ने पहली पारी में 105 रनों की बढ़त बनाई थी. अब चौथा दिन समाप्त होने तक मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए थे, इससे उसकी कुल बढ़त 333 रनों की हो गई थी.
चौथे दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया के पास कुल बढ़त 333 रनों की है और भारत पांचवें दिन जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट झटकना चाहेगी. चौथे दिन मार्नस लाबुशेन ने 70 रन की पारी खेली, उन्हें कई जीवनदान भी मिले. भारतीय गेंदबाजों ने एक समय 91 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरा दिए थे, लेकिन उसके बाद आखिरी 4 विकेट 137 रन जोड़ चुके हैं. नाथन लायन 41 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनके साथ स्कॉट बोलैंड क्रीज पर टिके हुए हैं.
चूंकि मेलबर्न टेस्ट में तीसरे दिन के खेल में खराब मौसम बाधा बना था और खराब रोशनी के चलते मुकाबला जल्दी रोक दिया गया था. इसके चलते चौथे और पांचवें दिन ओवरों की संख्या को बढ़ाकर 98 कर दिया गया. अब पांचवें दिन भी 98 ओवर खेले जाएंगे और खेल तय समय से आधे घंटे पहले शुरू होगा. भारत के लिए पहली पारी में नितीश कुमार रेड्डी ने आठवें क्रम पर खेलते हुए शतक लगाया था और नौवें नंबर पर खेलते हुए वाशिंगटन सुंदर की पारी ने टीम को फॉलोऑन से बचाया था. दूसरी पारी में भारतीय टीम को उसी तरह की बैटिंग की उम्मीद होगी.
आपको याद दिला दें कि कुछ साल पहले गाबा टेस्ट में भी टीम इंडिया को 300 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करना था. उस समय ऋषभ पंत ने 89 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इससे समझा जा सकता है कि टीम इंडिया एक बार फिर जीत के लिए पूरी ताकत लगा सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -