IND vs AUS, Gautam Gambhir on KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला शुरू हो गया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में भी केएल राहुल को टीम में शामिल नहीं किया है. अब केएल राहुल को टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने को लेकर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘जब आप किसी और को खेलता देखते हैं और आप पानी पिला रहे होते हैं तो इससे आपको चोट पहुंचनी चाहिए’.


गौतम गंभीर ने किया राहुल का समर्थन
भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रहे गौतम गंभीर ने केएल राहुल का समर्थन करते हुए स्पोर्ट्स तक पर कहा कि ‘इस तरह की चीजें हर क्रिकेटर के साथ होती है. आप एक क्रिकेटर का नाम बताइये जिसन शुरू से लेकर अंत तक लगातार रन बनाए हैं. इस तरह की चीजें आपके लिए अच्छी होती हैं. ऐसी चीजों से आपको चोट पहुंचनी चाहिए. अगर इससे केएल राहुल को चोट पहुंची होगी तो हमारे लिए अच्छी बात है. जब आप किसी और को खेलता देखते हैं और आप पानी पिला रहे होते हैं तो इससे आपको पचोट पहुंचनी चाहिए’.  


खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं केएल राहुल
भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. उनका टी20 वर्ल्ड कप में भी खराब प्रदर्शन रहा था. वहीं उसके बाद से ही उन्हें भारत के टी20 स्कॉवड में अभी तक जगह नहीं मिली है. वहीं वह वनडे में भारत के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते थे. पर खराब फॉर्म के कारण वह भी उनसे छिन गई. वहीं टेस्ट में खराब फॉर्म का खामियाजा केएल राहुल को ज्यादा चुकाना पड़ा. टेस्ट में उनके खराब फॉर्म को देखते हुए उनसे टीम की उप-कप्तानी छिन गई वहीं उन्हें टीम के प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें:


PSL 2023: 240 रन बनाने के बाद भी हार गई बाबर आजम की टीम, जेसन रॉय ने 63 गेंद पर 145 रन जड़ क्वेटा ग्लैडिएटर्स को जिताया