IND vs AUS 4th test: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम खिलाड़ियों की चोटों की समस्या से परेशान है. मोहम्मद शमी, उमेश यादव, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद अब चौथे टेस्ट से पहले टीम के और भी कई खिलाड़ी अनफिट हैं. इनमें टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है. कल से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में बुमराह खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. इस बीच टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने बुमराह पर बड़ा अपडेट दिया है.
विक्रम राठौर का कहना है कि बुमराह की चोट पर अभी स्थिति साफ नहीं है. वह ब्रिस्बेन टेस्ट खेलेंगे या नहीं, कल सुबह ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. उन्होंने कहा, "बुमराह के साथ मेडिकल टीम काम कर रही है, हमें कल सुबह देखना होगा कि वह चौथे टेस्ट मैच के लिए फिट है या नहीं. अगर वह पूरी तरह फिट होंगे, तभी चौथा टेस्ट खेलेंगे वरना नहीं खेलेंगे."
उन्होंने आगे कहा, "बुमराह की चोट की निगरानी की जा रही है. मेडिकल स्टाफ उनको देख रहा है. मैं इस बारे में ज्यादा नहीं बोल सकता हूं. हमें उनको समय देने की जरूरत है. आप शुक्रवार सुबह ही जान पाओगे कि कौन सी प्लेइंग इलेवन मैदान पर है."
एबडोमिनल स्ट्रेन से जूझ रहे हैं बुमराह
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुमराह सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे. दरअसल, फील्डिंग के दौरान उन्हें एबडोमिनल स्ट्रेन हो गया था. इसके बाद उनका स्कैन कराया गया था, जिसमें पता चला था कि अगर वह अगला टेस्ट खेलते हैं, तो उनकी चोट गंभीर हो सकती है. ऐसे में शायद वह ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक, अब वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से टीम में वापसी करेंगे.
यह भी पढ़ें-
IND vs AUS 4th test: ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर हुए सलामी बल्लेबाज़ विल पुकोव्सकी, इस ओपनर को मिला मौका
IND vs AUS: जानिए क्यों चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के एक दिन पहले नहीं किया प्लेइंग इलेवन का एलान