IND vs AUS Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भिड़ने को तैयार हैं. 26 दिसंबर से शुरू हो रहा सीरीज का चौथा टेस्ट कई मायनों में महत्वपूर्ण होगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में खासतौर पर ट्रेविस हेड, टीम इंडिया के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं. हेड, जो इस सीरीज की 5 पारियों में 409 रन बना चुके हैं. मगर जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की बात आती है तो टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उनपर कई बार भारी पड़े हैं.


ट्रेविस हेड ने अब तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी चार पारियों में मात्र 27.25 के औसत से 109 रन बनाए हैं. फॉर्म में चल रहे हेड का MCG मैदान में खराब रिकॉर्ड टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर के समान है. चार पारियों में 2 बार हेड को बुमराह ने आउट करने में सफलता पाई है. वैसे भी हेड का मेलबर्न में रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं है क्योंकि वो इस मैदान पर अब तक 10 पारियों में 34.6 के औसत से 346 रन बना पाए हैं. ऐसे में बुमराह का जबरदस्त फॉर्म में होना उन्हे आगामी बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी हेड का विकेट चटकाने में मदद कर सकता है.


टॉप बल्लेबाज और टॉप गेंदबाज की टक्कर


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में अब तक ट्रेविस हेड सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 5 पारियों में 81.80 के लाजवाब औसत से 409 रन बनाए हैं. इन 5 पारियों में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है. दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 3 मैचों में 10.90 के अविश्वसनीय गेंदबाजी औसत से 21 विकेट चटका डाले हैं. इस सूची में उनके बाद मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस हैं, उन दोनों ने अब तक सीरीज में 14 विकेट लिए हैं. यानी बुमराह और हेड की टक्कर मेलबर्न टेस्ट में रोमांच भर रही होगी.


यह भी पढ़ें:


Vinod Kambli Health: विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर हुई खराब, हॉस्पिटल में हुए भर्ती