IND Vs AUS 4th Test: टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ
India Vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया. सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला गया, जो कि ड्रॉ रहा.
LIVE
![IND Vs AUS 4th Test: टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ IND Vs AUS 4th Test: टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/dbb1ff9d7930730c6b68fc5f8591d9571678673796360127_original.jpg)
Background
अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. शुरुआती दो दिन यह मैच ऑस्ट्रेलिया के हक में रहा. तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैच में वापसी की. चौथे दिन विराट कोहली के बेहतरीन शतक की बदौलत भारत ने मैच को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है. जिस स्थिति में फिलहाल अहमदाबाद टेस्ट है वहां से दो ही नतीजे निकलने की संभावना दिखती है. पहला मैच भारत जीत सकता है और दूसरा ड्रॉ. यहां से इंडिया की हार की कोई संभावना नहीं दिखती.
स्कोरकॉर्ड के बारे में बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में अब तक 6 ओवर बल्लेबाजी की है. इन 6 ओवर्स में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनर्स का सामना करते हुए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और वो केवल 3 रन ही बना पाए हैं. हालांकि आखिरी पारी में यह बदलाव भी देखने को मिला कि खवाजा के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया ने नाइट वॉचमैन कुहमन को बल्लेबाजी के लिए भेजा. कुहमन को शुरुआती 6 ओवर्स में ही दो मौके मिल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी भी पहली पारी के आधार पर 88 रन पीछे है.
भारत की बात करें तो विराट कोहली की 186 रन की शानदार पारी की बदौलत उसने 91 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. भारत ने अपनी पहली पारी में 571 रन का स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल भी सेंचुरी लगाने में कामयाब रहे. इसके साथ ही अक्षर पटेल ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 79 रन की बेहतरीन पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लियोन और मर्फी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए.
ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. सीरीज में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने क्रीज पर डटे रहने की हिम्मत दिखाई. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा.
IND vs AUS: टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज पर कब्जा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट ड्रॉ
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 480 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान के साथ 175 रन बनाए. यह मैच आखिरी दिन ड्रॉ हो गया.
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 82 रनों की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 72 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 173 रन बना लिए हैं. उसने 82 रनों की बढ़त बना ली है. मार्नस लाबुशेन 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि स्टीव स्मिथ 10 रनों के निजी स्कोर पर हैं.
IND Vs AUS Live Score: आखिरी सेशन का खेल शुरू
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी सेशन का खेल शुरू हो गया है. स्मिथ और लाबुशेन की जोड़ी मैदान पर है. यह स्मिथ की भारतीय जमीन पर आखिरी टेस्ट पारी हो सकती है. इसके बाद 2027 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी.
IND Vs AUS Live Score: ड्रॉ की तरफ मैच
अहमदाबाद टेस्ट में अब सिर्फ एक सेशन का खेल बचा है. ऑस्ट्रेलिया ने दो सेशन में सिर्फ दो विकेट गंवाए. टी तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 158 रन है. लाबुशेन 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्मिथ ने अभी खाता नहीं खोला है. भारत के लिए अश्विन और अक्षर ने एक-एक विकेट लिया है. 3.30 बजे दोनों टीमें ड्रॉ के लिए सहमति जता सकती हैं.
IND Vs AUS Live Score: हेड 90 रन बनाकर आउट हुए
भारत को आखिरकार विकेट मिल गया है. अक्षर पटेल हेड को बोल्ड किया. हेड 90 रन बनाकर पवेलियन वास लौटे. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 153 रन है. लाबुशेन 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने के लिए स्मिथ क्रीज पर आए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)