IND Vs AUS 4th Test: टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ

India Vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया. सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला गया, जो कि ड्रॉ रहा.

ABP Live Last Updated: 13 Mar 2023 03:30 PM
IND vs AUS: टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज पर कब्जा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट ड्रॉ

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 480 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान के साथ 175 रन बनाए. यह मैच आखिरी दिन ड्रॉ हो गया.

IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 82 रनों की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 72 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 173 रन बना लिए हैं. उसने 82 रनों की बढ़त बना ली है. मार्नस लाबुशेन 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि स्टीव स्मिथ 10 रनों के निजी स्कोर पर हैं.

IND Vs AUS Live Score: आखिरी सेशन का खेल शुरू

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी सेशन का खेल शुरू हो गया है. स्मिथ और लाबुशेन की जोड़ी मैदान पर है. यह स्मिथ की भारतीय जमीन पर आखिरी टेस्ट पारी हो सकती है. इसके बाद 2027 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी. 

IND Vs AUS Live Score: ड्रॉ की तरफ मैच

अहमदाबाद टेस्ट में अब सिर्फ एक सेशन का खेल बचा है. ऑस्ट्रेलिया ने दो सेशन में सिर्फ दो विकेट गंवाए. टी तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 158 रन है. लाबुशेन 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्मिथ ने अभी खाता नहीं खोला है. भारत के लिए अश्विन और अक्षर ने एक-एक विकेट लिया है. 3.30 बजे दोनों टीमें ड्रॉ के लिए सहमति जता सकती हैं.

IND Vs AUS Live Score: हेड 90 रन बनाकर आउट हुए

भारत को आखिरकार विकेट मिल गया है. अक्षर पटेल हेड को बोल्ड किया. हेड 90 रन बनाकर पवेलियन वास लौटे. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 153 रन है. लाबुशेन 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने के लिए स्मिथ क्रीज पर आए हैं.

IND Vs AUS: शतक के करीब ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड अब शतक के करीब पहुंच चुके हैं. हेड 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. लाबुशेन ने 38 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 130 रन है. भारत को जल्द से जल्द एक विकेट चटकाने की जरूरत है.

IND Vs AUS Live Score: ड्रॉ की तरफ बढ़ा मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ की तरफ आगे बढ़ रहा है. लंच सेशन के बाद भी एक घंटे का खेल हो चुका है. भारत को कोई विकेट मिलता नहीं दिख रहा है. अगर अगले एक घंटे में इंडिया को दो या तीन विकेट नहीं मिलते हैं तो फिर इस मैच का नतीजा आने की कोई संभावना नज़र नहीं आती है.

IND Vs AUS Live Score: शमी को गेंदबाजी पर लाया गया

कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में बदलाव किया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 122 रन है. हेड एक छोर पर मजबूती के साथ डटे हुए हैं. हेड 75 रन बना चुके हैं. लाबुशेन 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब इस मैच का नतीजा आने की संभावना बेहद कम है.

IND Vs AUS Live Score: हेड ने लगाई शानदार फिफ्टी

हेड ने शानदार फिफ्टी पूरी कर ली है. हेड भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दे रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार हो चुका है. 111 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने नाइटवॉचमैन कुहमन का विकेट ही गंवाया है. हेड 69 रन बनाकर खेल रहे हैं. लाबुशेन भी 36 रन बना चुके हैं. भारतीय गेंदबाजों को कोई कामयाबी नहीं मिलती दिख रही है.

IND Vs AUS Live Score: अटैक कर रही है टीम इंडिया

लंच सेशन के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अटैकिंग गेंदबाजी शुरू कर दी है. भारत को मैच में बने रहने के लिए जल्द से जल्द विकेट लेने की जरूरत है. अगर ये दोनों बल्लेबाज एक और सेशन निकाल देते हैं तो फिर इस मैच में नतीजा आने की संभावना नहीं बचेगी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच भारत

भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. भारत लगातार दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है. श्रीलंका पर न्यूजीलैंड की रोमांचक जीत के साथ ही भारत का फाइनल में स्पॉट कंफर्म हो गया. ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका था. दोनों टीमों के बीच 7 जून को डब्लूटीसी चैंपियनशिप के खिताब के लिए टक्कर होगी.

IND Vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा लंच सेशन

अहमदाबाद टेस्ट के आखिरी दिन का पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने इस सेशन में सिर्फ नाइटवॉचमैन कुहमन का विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 73 रन पर है. इस सेशन में 70 रन स्कोर हुए. हेड 45 और लाबुशेन 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे सेशन में सारी नज़र जडेजा और अश्विन की गेंदबाजी पर रहने वाली हैं.

IND Vs AUS Live Score: गेंदबाजी में हुआ बदलाव

लंच से पहले गेंदबाजी में बदलाव हुआ है. उमेश यादव को बॉलिंग पर लाया गया है. इस पारी में उमेश पहली बार गेंदबाजी करने आए हैं. दूसरे छोर पर अश्विन को लगाया गया है. हेड 41 रन बनाकर क्रीज पर मजबूती के साथ डटे हुए हैं.

IND Vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया मजबूती से डटा

आखिरी टेस्ट के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मजबूती के साथ डटे हुए हैं. हेड और लाबुशेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 65 रन है. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया अब सिर्फ 26 रन पीछे है.

IND Vs AUS: अक्षर-जडेजा को लगाया गया

कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में बदलाव किया है. अक्षर पटेल को अश्विन के स्थान पर गेंदबाजी के लिए लाया गया है. दूसरे छोर से जडेजा गेंदबाजी कर रहे हैं. लंच से पहले मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए टीम इंडिया एक या दो विकेट जरूर हासिल करना चाहेगी. हालांकि अभी तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का डिफेंस काफी मजबूत नज़र आ रहा है.

IND Vs AUS Live Score: भारत को नहीं मिल रहा विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 50 रन पूरे कर लिए हैं. हेड अब स्पिनर्स को निशाने पर ले रहे हैं. 26 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 50 रन है. कुहमन के आउट होने के बाद हेड ने लाबुशेन के साथ मिलकर मजबूती के साथ ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला है.

IND Vs AUS Live Score: एक घंटे का खेल पूरा

आखिरी दिन एक घंटे का खेल पूरा हो चुका है. इस दौरान भारत को एक कामयाबी ही मिल पाई है. हालांकि अगर ऑस्ट्रेलिया डीआरएस का इस्तेमाल करता तो वो विकेट भी बच सकता था. ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान 30 रन स्कोर बनाए हैं. 

IND Vs AUS Live Score: शमी कर रहे हैं शानदार गेंदबाजी

स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर भी शमी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. लाबुशेन और हेड दोनों को ही शमी की गेंदों पर परेशानी हो रही है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 20 रन है. आज 9 ओवर फेंके जा चुके हैं.

IND Vs AUS Live Score: कुहमन का विकेट गिरा

अश्विन ने कुहमन का विकेट हासिल कर लिया है. 14 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा है. हेड का साथ देने के लिए लाबुशेन क्रीज पर आए हैं. दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज होने के बावजूद लाबुशेन इस सीरीज में कमाल नहीं दिखा पाए हैं. आखिरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को लाबुशेन से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

IND Vs AUS Live Score: संभलकर खेल रहे हैं हेड-कुहमन

हेड और कुहमन की जोड़ी संभलकर खेल रही है. आज चार ओवर फेंके जा चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया ने कोई विकेट नहीं गंवाया है. इन चार ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 11 रन स्कोर किए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 14 रन है.

IND Vs AUS Live Score: अश्विन को मिला गेंदबाजी का जिम्मा

आखिरी दिन का खेल शुरू हो चुका है. हेड और कुहमन मैदान पर हैं. 3 रन से आगे ऑस्ट्रेलिया अपनी पारी को आगे बढ़ा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन को गेंदबाजी का जिम्मा दिया है. दोनों छोर से रोहित शर्मा स्पिनर्स को ही गेंदबाजी पर लगा सकते हैं.

IND Vs AUS: बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आखिरी मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का यह आखिरी मुकाबला है. इसके बाद दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन नहीं होगा. दोनों देशों के बीच आगे एशेज की तरह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा सकती है.

IND Vs AUS: अक्षर पटेल से बड़ी उम्मीदें

अहमदाबाद टेस्ट के आखिरी दिन भारत को अक्षर पटेल से गेंदबाजी में कमाल करने की उम्मीद होगी. इस सीरीज में अक्षर ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. हालांकि अक्षर को गेंदबाजी के अधिक मौके नहीं मिली हैं. चूंकि यह टेस्ट उनके होम ग्राउंड पर हो रहा है इसलिए टीम इंडिया को उनसे आखिरी दिन कमाल करने की उम्मीद होगी.

IND Vs AUS: 9.30 बजे शुरू होगा खेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट के पांचवें दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया पहले सेशन से ही ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी. जिस स्थिति में भारत है वहां से उसके पास मैच में गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है. जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया पूरा जोर लगाना चाहेगी.

IND Vs AUS: खवाजा का बल्लेबाजी करना तय नहीं

इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज साबित हुए खवाजा का आखिरी दिन बल्लेबाजी करना तय नहीं है. खवाजा चौथे दिन फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे और वह बाद में ओपनिंग करने भी नहीं आए. ऑस्ट्रेलिया टीम ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि खवाजा आखिरी दिन बल्लेबाजी करेंगे या नहीं.

IND Vs AUS: स्पिनर्स को दिखाना होगा कमाल

अगर आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया जीत दर्ज करना चाहती है तो उसके स्पिनर्स को कमाल दिखाना होगा. अभी तक चारों दिन पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. इसलिए इस सीरीज के दोनों बड़े स्कोर इसी मैच के दौरान ही बने हैं. इतना ही नहीं पहले तीन मैचों में जहां एक ही बल्लेबाज शतक लगा पाया था, वहीं इस टेस्ट में तीन बल्लेबाजों ने सेंचुरी जड़ी. इसलिए यह साफ है कि स्पिनर्स के कमाल की बदौलत ही मैच का नतीजा सामने आ सकता है.

IND Vs AUS: भारत को डब्लूटीसी के फाइनल का टिकट मिलना तय

भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट मिलना लगभग तय हो गया हैै. अगर यह टेस्ट ड्रॉ भी हो जाता है तो फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही होगा क्योंकि न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मुकाबले में नतीजा आने की संभावना नहीं के बराबर ही नज़र आ रही है. 

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में एक बार फिर से आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन का हाल बताएंगे. मैच से जुड़ी हुए पल पल की अपडेट्स हासिल करने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. शुरुआती दो दिन यह मैच ऑस्ट्रेलिया के हक में रहा. तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैच में वापसी की. चौथे दिन विराट कोहली के बेहतरीन शतक की बदौलत भारत ने मैच को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है. जिस स्थिति में फिलहाल अहमदाबाद टेस्ट है वहां से दो ही नतीजे निकलने की संभावना दिखती है. पहला मैच भारत जीत सकता है और दूसरा ड्रॉ. यहां से इंडिया की हार की कोई संभावना नहीं दिखती.


स्कोरकॉर्ड के बारे में बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में अब तक 6 ओवर बल्लेबाजी की है. इन 6 ओवर्स में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनर्स का सामना करते हुए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और वो केवल 3 रन ही बना पाए हैं. हालांकि आखिरी पारी में यह बदलाव भी देखने को मिला कि खवाजा के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया ने नाइट वॉचमैन कुहमन को बल्लेबाजी के लिए भेजा. कुहमन को शुरुआती 6 ओवर्स में ही दो मौके मिल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी भी पहली पारी के आधार पर 88 रन पीछे है.


भारत की बात करें तो विराट कोहली की 186 रन की शानदार पारी की बदौलत उसने 91 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. भारत ने अपनी पहली पारी में 571 रन का स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल भी सेंचुरी लगाने में कामयाब रहे. इसके साथ ही अक्षर पटेल ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 79 रन की बेहतरीन पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लियोन और मर्फी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए.


ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. सीरीज में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने क्रीज पर डटे रहने की हिम्मत दिखाई. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.