IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बेहद रोमांचक मोड़ पर है. अब इस सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. चार मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में अंतिम टेस्ट जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम करेगी.


चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट के साथ हुई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीता था. वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया था. इस टेस्ट को मेहमान टीम इंडिया ने आठ विकेट से जीता था. इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला गया, जो ड्रॉ रहा. अब शुक्रवार से गाबा में चौथा टेस्ट खेला जाएगा.



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट कब है?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच कल यानी 15 जनवरी से खेला जाएगा.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट कहां खेला जाएगा?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा.


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट किस समय शुरू होगा?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 05:30 बजे से शुरू होगा. वहीं टॉस सुबह 05:00 बजे होगा.


ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत चौथे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?


ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी.


कौनसा टीवी चैनल ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत चौथे टेस्ट मैच को प्रसारित करेगा?


ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत चौथा टेस्ट मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.


भारतीय टीम में हो सकते हैं ये बदलाव


भारत के लिए चौथे टेस्ट में रविंद्र जेडजा की जगह चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. इसके अलावा हनुमा विहारी की जगह रिद्धिमान साहा या मयंक अग्रवाल की टीम में वापसी हो सकती है. वहीं जसप्रीत बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर एक्शन में दिख सकते हैं.


ऋषभ पंत के भी तीसरे टेस्ट में चोट लगी थी. हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने पांच नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 97 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद वह अंतिम टेस्ट में बतौर बल्लेबाज़ पांच नंबर पर खेल सकते हैं और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रिद्धिमान साहा को सौंपी जा सकती है.


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिद्धिमान साहा/मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और नवदीप सैनी.


ऑस्ट्रेलिया घोषित कर चुकी है अपनी प्लेइगं इलेवन


बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. चौथे टेस्ट के लिए कंगारू टीम में एक बदलाव हुआ है. सलामी बल्लेबाज़ विल पुकोव्सकी की जगह मार्कस हैरिस को टीम में शामिल किया गया है.


चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम- डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन ल्योन और जोश हेजलवुड.


इसे भी पढ़ें- 

IND vs AUS 4th Test, Match Preview: चौथे टेस्ट में इन बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन


IND vs AUS 4th test: जसप्रीत बुमराह ब्रिस्बेन टेस्ट खेलेंगे या नहीं? बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने दिया बड़ा अपडेट