IND vs AUS 4th Test, Match Preview: चौथे टेस्ट में इन बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत के लिए चौथे टेस्ट में रविंद्र जेडजा की जगह चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. इसके अलावा हनुमा विहारी की जगह रिद्धिमान साहा या मयंक अग्रवाल की टीम में वापसी हो सकती है. वहीं जसप्रीत बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर एक्शन में दिख सकते हैं.
IND vs AUS 4th Test, Match Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच कल सुबह 5:30 बजे से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. चार मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में अंतिम टेस्ट जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम करेगी.
हालांकि, भारत के लिए इस मैच में खिलाड़ियों की इंजरी सबसे बड़ी समस्या है. इस टेस्ट से रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी पहले ही बाहर हो चुके हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन का खेलना भी संदिग्ध बताया जा रहा है. इसी कारण टीम इंडिया ने एक दिन पहले ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान नहीं किया है.
भारतीय टीम में हो सकते हैं ये बदलाव
भारत के लिए चौथे टेस्ट में रविंद्र जेडजा की जगह चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. इसके अलावा हनुमा विहारी की जगह रिद्धिमान साहा या मयंक अग्रवाल की टीम में वापसी हो सकती है. वहीं जसप्रीत बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर एक्शन में दिख सकते हैं.
ऋषभ पंत के भी तीसरे टेस्ट में चोट लगी थी. हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने पांच नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 97 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद वह अंतिम टेस्ट में बतौर बल्लेबाज़ पांच नंबर पर खेल सकते हैं और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रिद्धिमान साहा को सौंपी जा सकती है.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 70 और दूसरी पारी में 71 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी. बिस्बेन में भी यही जोड़ी टीम की शुरुआत करेगी, और अगर मयंक अग्रवाल की टीम में वापसी होती भी है, तो वह मिडिल ऑर्डर में हनुमा विहारी की जगह बल्लेबाज़ी करेंगे.
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया के साथ जमकर अभ्यास करते दिखे थे. साथ ही उन्होंने नेट्स पर लंबे समय तक गेंदबाजी का भी अभ्यास किया. ऐसे में गाबा में रविंद्र जेडजा की जगह उनका खेलना तय माना जा रहा है. वहीं शार्दुल ठाकुर के साथ-साथ टी नटराजन भी अंतिम टेस्ट खेलने के दावेदार माने जा रहे हैं. हालांकि, इन दोनों में किसी एक को ही मौका मिलेगा.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिद्धिमान साहा/मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और नवदीप सैनी.
ऑस्ट्रेलिया घोषित कर चुकी है अपनी प्लेइगं इलेवन
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. चौथे टेस्ट के लिए कंगारू टीम में एक बदलाव हुआ है. सलामी बल्लेबाज़ विल पुकोव्सकी की जगह मार्कस हैरिस को टीम में शामिल किया गया है.
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम- डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन ल्योन और जोश हेजलवुड.
इसे भी पढ़ें-