Sam Konstas: तूफानी डेब्यू के बाद पहली बार बोले सैम कोंस्टस, जानें जसप्रीत बुमराह को सिक्स लगाने पर क्या कहा
Border Gavaskar Trophy: शानदार डेब्यू करते हुए सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्का लगाकर सबको चौंका दिया. मैच के दौरान कोंस्टस ने बुमराह की गेंदबाजी के खिलाफ अपनी योजना का खुलासा किया.
Sam Konstas Plan Against Jasprit Bumrah Bowling: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टस ने अपने आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित किया. 19 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए उनकी गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपने आक्रामक अंदाज से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के खिलाफ कोंस्टस ने बनाया था प्लान
पहले सेशन में लंच से पहले ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान सैम कोंस्टस 56 रन बनाकर नाबाद थे, इस ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के खिलाफ बनाई गई योजना का खुलासा किया. सैम कोंस्टस ने कहा, “मैं बुमराह को लगातार निशाना बनाना चाहता था. मुझे उम्मीद है कि वह फिर से गेंदबाजी करेंगे. मैदान पर जो कुछ होता है, वह वहीं रहना चाहिए. प्रतिस्पर्धा में मजा आता है.”
"I'll look to keep targeting him. Hopefully he might come back on."
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
Sam Konstas wants round two with Jasprit Bumrah: https://t.co/LSqCHmF7kH#AUSvIND pic.twitter.com/LvJAmaCACb
अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद सैम कोंस्टास को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की भीड़ से स्टैंडिंग ओवेशन मिला. उन्होंने कहा, “यह काफी अवास्तविक अनुभव है. मैं बस पूरी आजादी के साथ खेलना चाहता हूं और मौके का आनंद लेना चाहता हूं.”
जडेजा ने किया कोंस्टास का शिकार
सैम कोंस्टस भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन गए थे. कोंस्टस ने अपने डेब्यू मैच में हर भारतीय गेंदबाज को निशाना बनाया. लेकिन सैम कोंस्टस को रविंद्र जडेजा के सामने घुटने टेकने पड़े. जडेजा ने 19.2वें ओवर में कॉन्स्टास को आउट कर दिया.
सैम कॉन्सटास की डेब्यू पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे, जिनमें से एक बुमराह के खिलाफ रिवर्स स्कूप था. हालांकि, 92.30 की स्ट्राइक रेट से 65 गेंदों में 60 रन बनाने के बाद वह रविंद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.
यह भी पढ़ें:
19 साल के सैम कोंस्टस ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का गुरूर, 4483 गेंद और 1112 दिनों बाद टूटा महारिकॉर्ड