Nitish Reddy Century IND vs AUS: नीतीश कुमार रेड्डी टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार बन सकते हैं. उन्होंने अपनी काबिलियत को मेलबर्न टेस्ट क्रिकेट में साबित कर दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. नीतीश ने इस मुकाबले में टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया. नीतीश के शतक के बाद उनके पिता की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है. इस फोटो से पता चल जाएगा कि उनके पिता का शतक के बाद पहला क्या रिएक्शन था.
दरअसल टीम इंडिया के लिए पहली पारी में नंबर आठ पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान दमदार प्रदर्शन किया. नीतीश ने तीसरे दिनका खेल खत्म होने तक 176 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 105 रन बनाए. नीतीश की इस पारी में 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक रहा. नीतीश के साथ-साथ वाशिंगटन सुंदर ने भी अहम भूमिका निभाई. वे 50 रन बनाकर आउट हुए.
नीतीश के शतक के बाद इमोशनल हुए उनके पिता -
नीतीश रेड्डी के शतक से टीम और फैंस के साथ-साथ उनका परिवार भी खुश हुआ. नीतीश के पिता मुत्याला रेड्डी मेलबर्न में ही हैं. वे उनके शतक के दौरान स्टेडियम में ही थे. नीतीश के शतक के बाद उनके पिता मुत्याला रो पड़े. उनकी आंखों से आंसू आ गए. नीतीश के पिता की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई.
भारत ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान के साथ 358 रन बनाए. टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : 1-1 से ड्रॉ हो BGT या 2-1 से जीते भारत, जानें WTC फाइनल में किस-किस तरह पहुंच सकती है टीम इंडिया