IND vs AUS 4th Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आखिरी और निर्णायक टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाना है. इस टेस्ट के शुरू होने में अब महज तीन दिन बाकी हैं लेकिन अब तक ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस भारत नहीं लौटे हैं. उनके भारत आने के बारे में कोई अपडेट भी सामने नहीं आई है. ऐसे में संभव है कि स्टीव स्मिथ ही अगले टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालें.


चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के बाद ही पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. अपने फैमिली मेंबर की तबियत काफी खराब होने के चलते उन्हें घर लौटना पड़ा था. वह इंदौर टेस्ट में भी उपलब्ध नहीं हो सके थे. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को कप्तानी थमाई थी.


पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ ने बेहद आक्रामक अंदाज में भारत के खिलाफ कप्तानी की और इंदौर टेस्ट में अपनी टीम को जीत दिलाकर सीरीज में जोरदार वापसी कराई. अब संभवतः अहमदाबाद में खेले जाने वाले टेस्ट में भी उन्हीं पर सीरीज को बराबरी पर रोकने का जिम्मा होगा.


37 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं स्मिथ
स्टीव स्मिथ को कप्तानी का अच्छा अनुभव है. साल 2014 से 2018 के बीच वही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे. लेकिन 2018 में बॉल टेंपरिंग केस के कारण उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ी थी. इसके बाद बीच में कुछ मौकों पर उन्हें कप्तानी का मौका मिला है. अब तक इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 37 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. यहां उन्होंने 21 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई है, जबकि 10 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. बाकी 6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.


भारत में पिछले एक दशक के सबसे सफल विदेशी कप्तान
भारत में भी वह मेहमान टीमों में सबसे सफल कप्तान रहे हैं. पिछले एक दशक में भारतीय टीम ने केवल तीन टेस्ट गंवाए हैं, इनमें से दो टेस्ट में स्टीव स्मिथ ही कप्तान रहे हैं. साल 2017 में भी उन्होंने भारतीय टीम को पुणे टेस्ट में एकतरफा शिकस्त दी थी.


यह भी पढ़ें...


Nathan Lyon Story: कैसे एक घास काटने वाला बन गया टेस्ट क्रिकेट का आठवां सबसे सफल बॉलर? बेहद प्रेरणादायक है इस गेंदबाज की कहानी