IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा के गेंदबाजी करने पर रविचंद्रन अश्विन का फनी ट्वीट, लिखा- 'मैं क्या करूं? जॉब छोड़ दूं?...'
Ahmedabad Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले अश्विन और जडेजा को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया.
Ravi Ashwin Viral Tweet On Cheteshwar Pujara: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट ड्रॉ रहा. इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया. इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा को प्लेयर ऑफ सीरीज चुना गया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रवि अश्विन का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, अहमदाबाद टेस्ट के आखिरी वक्त में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा से गेंदबाजी करवाने का फैसला किया.जिस पर रवि अश्विन ने फोटो शेयर कर मजेदार ट्वीट किया है.
'मैं क्या करूं? जॉब छोड़ दूं?...'
रवि अश्विन ने चेतेश्वर पुजारा का फोटो ट्वीट किया है. इस फोटो के कैप्शम में लिखा है मैं क्या करूं? जॉब छोड़ दूं?... दरअसल, रवि अश्वन ने यह मजाकिया ट्वीट चेतेश्वर पुजारा के गेंदबाजी करने पर किया है. अब भारतीय ऑफ स्पिनर का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही फैंस को रवि अश्विन का ट्वीट काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रवि अश्विन के ट्वीट पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
Main kya karu? Job chod du? 😂 pic.twitter.com/R0mJqnALJ6
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) March 13, 2023
टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ हो गया है. इस तरह टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 175 रन बनाए. जिसके बाद दोनों टीमों के कप्तान तय समय से पहले मैच खत्म करने पर सहमत हो गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ओपनर ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. इसके अलावा मार्नस लभुशेन 63 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि स्टीव स्मिथ ने 10 रन बनाए. वहीं, भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल को 1-1 कामयाबी मिली. इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर और दिल्ली टेस्ट में हराया था.
ये भी पढ़ें-