India vs Australia: सिडनी के बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर एक बार फिर दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की वेबसाइट के मुताबिक, गाबा में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को दर्शकों ने सिराज और वॉशिंगटन सुंदर के खिलाफ खराब भाषा का इस्तेमाल किया.
वेबसाइट के मुताबिक दर्शकों ने सिराज को 'ग्रब' कहकर बुलाया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों की नजरें मैदान के अलावा स्टैंड में बैठे दर्शकों पर थी. सिराज ही नहीं इस मैच से टेस्ट डेब्यू कर रहे ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को भी इस तरह की हरकत का सामना करना पड़ा.
सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने केट नाम के दर्शक के हवाले से लिखा है, "मेरे पीछे बैठे लोग लगातार सुंदर और सिराज को 'ग्रब' बुला रहे थे. उन्होंने सिराज से कुछ कहना शुरू किया और यह एससीजी की तरह ही कुछ था. एक समय उनमें से एक आदमी चिल्ला रहा था सिराज हमारी तरफ हाथ हिलाओ, सिराज तुम 'ग्रब' हो."
सिराज को पिछले पलटते हुए स्टैंड की तरफ हाथ हिलाते हुए देखा जा सकता था. 'ग्रब' शब्द ऑस्ट्रेलिया में ऐसे इंसान के लिए उपयोग में लिया जाता है जो साफ-सुथरा न हो.
रिपोर्ट में बताया गया है कि स्टेडियम के जिस सेक्शन में दर्शक बैठ थे और बीयर पी रहे थे वहां कुछ लोग लाइफगार्ड के कपड़े पहने हुए थे. वहीं एक शख्स को मैदान से बाहर ले जाया गया. दो अपनी सीट पर खड़े होकर ऑसी, ऑसी चिल्ला रहा था.
सिडनी टेस्ट में भी दर्शकों ने किया था दुर्व्यवहार
गौरतलब है कि इससे पहले सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी दर्शकों ने मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी की थी. इन दोनों ने इसकी शिकायत अंपायर से भी की थी. इसके बाद दूसरी पारी में भी दर्शकों ने सिराज को अपशब्द कहे, जिसके बाद करीब 10 मिनट के लिए खेल भी रोकना पड़ा था. इसके बाद फिर करीब छह दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया था.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मांगी थी माफी
भारतीय खिलाड़ियों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माफी भी मांगी थी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर और कप्तान टिम पेन ने भी इसे शर्मनाक बताया था. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी इसे लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की निंदा की थी और भेदभाव को बर्दाश्त ना करने की बात कही थी. वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मामले की जांच का भरोसा भी दिया था.
ऐसा रहा चौथे टेस्ट का पहला दिन
गाबा के तेज विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. हालांकि, एक बार फिर उसकी शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 13 रन के स्कोर पर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद मार्नस लाबुशेन 108, स्टीव स्मिथ 36 और मैथ्यू वेड 45 की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 274 रन बना लिए हैं. कप्तान टिम पेन 38 और कैमरून ग्रीन 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत के लिए डेब्यू मैन टी नटराजन ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. उन्होंने लाबुशेन और वेड को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा वाशिंग्टन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली.
इसे भी पढ़ें-
IND Vs AUS: टी नटराजन ने डेब्यू करते ही रचा इतिहास, स्पेशल क्लब में हुई एंट्री