IND vs AUS: इतिहास रचने के लिए टीम इंडिया को पांचवें दिन बनाने होंगे 324 रन, चौथे दिन भी बारिश की वजह से पूरा नहीं हुआ खेल
बारिश के कारण जब खेल रुका तब भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के चार रन था. रोहित शर्मा चार रन बनाकर खेल रहे हैं और शुभमन गिल ने अभी खाता नहीं खोला है.
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन भी बारिश के कारण खेल जल्दी खत्म कर दिया गया. दिन के आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया से मिले 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की दूसरी पारी में सिर्फ 1.5 ओवरों का ही खेल हो पाया था कि अचानक बारिश आ गई और खेल रोक दिया गया.
बारिश के कारण जब खेल रुका तब भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के चार रन था. रोहित शर्मा चार रन बनाकर खेल रहे हैं और शुभमन गिल ने अभी खाता नहीं खोला है. बारिश जारी रहने के कारण खेलने लायक स्थिति बनता न देख अंपायरों ने दिन का खेल जल्दी खत्म करने की फैसला किया. अब पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 324 रन बनाने होंगे.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोते हुए 294 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 336 रनों पर ऑल आउट कर दूसरी पारी में 33 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 74 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके मारे. वहीं डेविड वॉर्नर ने 75 गेंदों की अपनी पारी में छह चौकों की मदद से 48 रन बनाए. कैमरून ग्रीन ने 37, टिम पेन ने 27 और पैट कमिंस ने नाबाद 28 रन बनाए.
वहीं भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लिए. वहीं ब्रिस्बेन में पांच विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज हैं. इसके अलावा शार्दुल ठाकुल को चार सफलता मिलीं. वहीं पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले वॉशिंगट सुंदर को एक विकेट मिला.
यह भी पढ़ें-
IND Vs AUS: हेजलवुड ने मानी गलती, बताया कैसे ब्रिस्बेन टेस्ट में भारी पड़ गई है टीम इंडिया