IND vs AUS 4th Test Venue Melbourne Cricket Ground: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन मैचों के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में एक-एक से बराबर हैं. अब इंतजार है बॉक्सिंग डे टेस्ट का, जो 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG Ground) में खेला जाना है. इतिहास बताता है कि मेलबर्न मैदान में शुरुआत में गेंदबाज हावी रहते हैं, लेकिन जैसे-जैसे पिच पुरानी होती है वैसे-वैसे बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. इसलिए विराट कोहली से लेकर मार्नस लबुशेन और स्टीव स्मिथ इस मैदान पर रनों की बारिश करते आए हैं.


मेलबर्न में विराट कोहली के आंकड़े


विराट कोहली ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उसी साल उनका मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर डेब्यू हुआ, जहां दोनों पारियों में बेन हिल्फेनहॉस ऊपर भारी पड़े थे. कोहली उस मैच की दोनों पारियों में सिर्फ 11 रन बना पाए थे. उसके 3 साल बाद कोहली ने MCG पर जोरदार वापसी करते हुए 169 रनों की यादगार पारी खेली. इसी मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 54 रन भी बनाए थे. अब तक कोहली ने मेलबर्न में आखिरी मैच 2018 में खेला. उस भिड़ंत की पहली पारी में कोहली ने 82 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में खामोश रहे थे. कुल मिलाकर देखा जाए तो विराट कोहली अब तक मेलबर्न में खेली गई 6 पारियों में 52.67 के औसत से 316 रन बना चुके हैं. इनमें एक शतक और 2 फिफ्टी शामिल हैं.


क्या है स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड का हाल?


स्टीव स्मिथ के MCG में आंकड़े अविश्वसनीय हैं क्योंकि इस मैदान में खेली मात्र 18 पारियों में वो 1093 रन बना चुके हैं. उन्होंने ये रन 78.07 के लाजवाब औसत से बनाए हैं. आगामी बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम के लिए चिंता की बात यह भी है कि स्मिथ अब तक मेलबर्न में 4 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं.


दूसरी ओर ट्रेविस हेड संभव ही इस समय अपने करियर के चरम पर हैं. वो भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में खेली 5 पारियों में 81.80 के औसत से 409 रन बना चुके हैं, लेकिन मेलबर्न में उनके आंकड़े कुछ खास बढ़िया नहीं हैं. MCG पर खेली 10 पारियों में ट्रेविस हेड ने अब तक महज 34.60 के औसत से 346 रन बनाए हैं. मेलबर्न में खेली इन 10 पारियों में हेड सिर्फ एक शतक और एक फिफ्टी लगा सके हैं.


यह भी पढ़ें:


ZIM vs AFG 3rd ODI: मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने बरपाया कहर, जिम्बाब्वे के खिलाफ झटके 5 विकेट, अफगानिस्तान की जीत