India vs Australia 4th Test: मेलबर्न के मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम दिन यह मुकाबला 184 रनों से जीता. भारत को पांचवें दिन 340 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम इंडिया इस मैच को जीत तो दूर ड्रॉ भी नहीं करा सकी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज हार के खतरे को खत्म कर दिया. भारत की इस हार के जिम्मेदार ऋषभ पंत रहे. वहीं क्रिकेट में भारत का सबसे बड़ा दुश्मन एक बार फिर टीम इंडिया की हार की वजह बना. 


पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 234 रनों पर ऑलआउट हुई. पहली पारी में बढ़त के आधार पर भारत को 340 रनों का लक्ष्य मिला. जीत के लिए टीम इंडिया को बैजबॉल स्टाइल में खेलना था, लेकिन रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल मैच को ड्रॉ कराने उतरे. 17वें ओवर में 25 के कुल स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा. इसके बाद जल्द ही केएल राहुल और विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए. 33 रनों पर टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवा दिए. 


दूसरे सेशन में भारत ने जबरदस्त वापसी की. पूरे सेशन में कोई विकेट नहीं गिरा. ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के बीच 88 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मैच को ड्रॉ मान लिया है. खैर, तीसरे सेशन का खेल शुरू हुआ. सबने सोचा था कि पैट कमिंस या मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करेंगे, पर ऐसा नहीं हुआ. बॉलिंग करने आए ट्रेविस हेड. 


कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने फील्ड खोल दी थी. अंतिम सेशन में भारत को करीब 38 ओवर में 228 रन बनाने थे. हेड और ल्योन गेंदबाजी कर रहे थे. माहौल ड्रॉ के लिए सेट था, लेकिन फिर कछुए की रफ्तार में खेल रहे ऋषभ पंत को अचानक बड़ा शॉट खेलने की सूझ गई. पंत बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. हेड ने उन्हें आउट किया और फिर एक अजीबो-गरीब सेलिब्रेशन किया. 


फिर क्या था. पंत के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई. भारतीय बल्लेबाज तू चल मैं आया की तर्ज पर पवेलियन लौटे. इस बीच यशस्वी जायसवाल के विकेट को लेकर माहौल गर्म भी हुआ. कुछ का मानना था कि वह आउट हैं, लेकिन कुछ का कहना था कि वह आउट नहीं थे. मैदान अंपायर ने भी नॉट आउट दिया था, लेकिन तीसरे अंपायर ने स्निको मीटर में कोई हरकत ने होने पर भी उन्हें आउट दिया. यह फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि यशस्वी के ग्लव्स के पास से गेंद की दिशा बदल गई थी. कुछ देर में ही टीम इंडिया ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से मैच जीत लिया.