IND vs AUS 5th Sydney Test Indian Team 1st Innings Highlights: सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में 185 रनों पर ढेर हो गई. मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल भी ठीक साबित नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी दिखाई दिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए.


मुकाबले में टीम इंडिया ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप करने का फैसला किया था. रोहित की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया. हालांकि गिल ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 2 चौकों की मदद से सिर्फ 20 रन स्कोर किए. मुकाबले में जसप्रीत बुमराह भारत की कमान संभाल रहे हैं. 


पहले सेशन में टॉप ऑर्डर धवस्त


बता दें कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. टीम ने पहला विकेट 11 रन के स्कोर पर केएल राहुल के रूप में गंवाया. राहुल सिर्फ 04 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर टीम को दूसरा झटका 17 रन से स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा. जायसवाल ने 1 चौके की मदद से 10 रन बनाए. फिर टीम को तीसरा झटका 57 रन के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में लगा. गिल ने 2 चौकों की मदद से 20 रन स्कोर किए. इस तरह पहले सेशन में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर धवस्त होकर पवेलियन लौट गया.


टॉप ऑर्डर के पवेलियन लौटने के बाद कोई भी खिलाड़ी टीम को स्थिरता नहीं दे सका. टीम को चौथा झटका 72 रन के स्कोर पर विराट कोहली के रूप में लगा. कोहली 17 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इसके बाद 120 रन पर पांचवां विकेट ऋषभ पंत का गिरा. पंत ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन स्कोर किए. फिर अगली गेंद पर नितीश रेड्डी गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए.


इसके बाद टीम को सातवां झटका 137 रन पर रवींद्र जडेजा के रूप में, आठवां 148 रन पर वाशिंगटन सुंदर के रूप में, नौवां 168 रन पर प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में और दसवां झटका 185 रन पर बुमराह के रूप में लगा. जडेजा ने 3 चौकों की मदद से 26, सुंदर ने 3 चौकों की मदद से 14, कृष्णा ने 03 और बुमराह ने 3 चौके लगाकर 22 रन स्कोर किए.


ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी 


ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंजबाज स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके. बाकी 2 विकेट कप्तान पैट कमिंस और 1 स्पिनर नाथन ल्योन ने लिया.