Watch: 'ऑफ स्टंप' की गेंद फिर बनी विराट कोहली की दुश्मन, सिडनी में बाउंस ने भी दिया साथ; देखें वीडियो
Virat Kohli Sydney Test: सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप की गेंद पर आउट हुए. कोहली के आउट होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Virat Kohli Out On Off Stump Ball In Sydney Test: विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप की गेंद पर पवेलियन लौटे. सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट में भी ऑफ स्टंप की गेंद ने कोहली का पीछा नहीं छोड़ा. सिडनी टेस्ट में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहली पारी के दौरान कोहली ने बाउंस साथ आने वाली ऑप स्टंप की गेंद पर अपना विकेट गंवाया.
यह सीरीज में पहला मौका नहीं था कि जब कोहली को ऑफ स्टंप की गेंद ने परेशान किया हो, बल्कि अब तक उन्होंने लगभग ऐसे ही अपना विकेट गंवाया है. इस बार बाउंस ने भी कोहली को परेशान किया. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने कोहली का विकेट चटकाया.
बोलैंड ने करीब पांचवें या छठे स्टंप की लाइन पर गेंद फेंकी. गेंद में काफी ज्यादा बाउंस था, जिसे कोहली समझ नहीं पाए और उन्होंने एकदम से बल्ला लगा दिया. कोहली का स्लिप में कैच लपका गया. इस तरह कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप की गेंद पर पवेलियन लौटे. कोहली ने 69 गेंदों में बिना कोई बाउंड्री लगाए 17 रनों की पारी खेली. कोहली के आउट होने का वीडियो...
View this post on Instagram
पहली गेंद पर मिली जीवनदान
कोहली नंबर चार पर बैटिंग करने क्रीज पर आए थे और पहली ही गेंद पर कोहली को जीवनदान मिला था. पहली गेंद पर ही कोहली स्लिप में कैच होते-होते बचे. फील्डर ने कैच लप लिया था, लेकिन कैच लेते वक्त गेंद जमीन में लग गई थी, जिससे उन्हें पहली ही गेंद पर जीवनदान मिल गया था. इस जीवनदान के बाद फैंस उम्मीद लगा रहे थे कि किंग कोहली शानदार पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
सिडनी टेस्ट में बुमराह बने भारत के कप्तान
गौरतलब है कि सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया है. रोहित को खराब फॉर्म के कारण प्लेइंग इलेवन से दूर रखा गया है.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

