IND Vs AUS: पांचवें टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीनी जीत, अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में बनने नहीं दिए 10 रन
India Vs Australia 5th T20: ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 10 रन बनाने थे. कप्तान मैथ्यू वेड क्रीज पर थे, लेकिन अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को जीत दिला दी.
LIVE
Background
India vs Australia 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अब से कुछ देर में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस 6:30 बजे होगा, वहीं मैच की शुरुआत सात बजे होगी. भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है.
इस सीरीज के पिछले चारों मैचों में जिस तरह से रनों की बारिश हुई है, उससे कहीं ज्यादा रन आज के मुकाबले में बरस सकते हैं. दरअसल, पिछले कुछ सालों से यह मैदान बल्लेबाजों के लिए बेहद मददगार रहा है. यहां की पिच सपाट है, जिस पर गेंद आसानी से बल्ले पर आती है. बाउंड्रीज भी छोटी हैं, जिसके कारण बल्लेबाजों को छक्के जड़ने में कोई डर नहीं लगता. यहां टी20 में दो सौ का स्कोर बनना आम बात है. इस पिच पर दो सौ का स्कोर चेज़ करना भी ज्यादा मुश्किल साबित नहीं हुआ है.
यहां चेज़ करना होगा आसान
इस मैदान पर अब तक आठ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं. इनमें एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. सात मुकाबले जो यहां संपन्न हुए हैं, उनमें चेज़ करने वाली टीम ज्यादा सफल रही है. पांच मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता मिली है. जिन दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है, उसमें भी एक जीत महज एक रन से मिल सकी है. कुल मिलाकर इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करना जीत की गारंटी कहा जा सकता है.
कैसा रहेगा आज पिच का मिजाज?
आज के मैच में भी पिच का मिजाज कुछ इसी तरह रहेगा. मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और मौसम में नमी भी रहेगी, इससे तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने के आसार जरूर है लेकिन ओस के कारण यह मदद बेकार हो जाएगी. यानी मुकाबले में जमकर रनों की बरसात होना तय है. इस मैदान पर पिछले आईपीएल के 14 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 बार 180 का स्कोर पार किया है. वर्ल्ड कप 2023 में भी यहां चौके-छक्के पड़े हैं. आज के मैच में भी ऐसा ही नजारा दिखने वाला है.
IND vs AUS 5th T20 Full Highlights: रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
बेंगलुरु में खेले गए पांचवें टी20 में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. सांसें रोक देने वाले इस मैच में भारत ने पहले खेलने के बाद कंगारुओं को 161 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके बाद 19 ओवर तक मैच कंगारुओं की झोली में रहा, लेकिन आखिरी ओवर में अर्शदीप सिहं ने 10 रन डिफेंड कर भारत को रोमांचक जीत दिलाई. भारत के 161 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 विकेट पर 154 रन ही बना सकी. भारत के लिए अक्षर पटेल ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर एक विकेट चटकाया. वहीं रवि बिश्नोई ने 29 रन देकर दो विकेट झटके. मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए.
IND vs AUS 5th T20 Live Score: ऑस्ट्रेलिया को 6 गेंद में बनाने हैं 10 रन
मुकेश कुमार ने 19वें ओवर में सात रन दिए. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रन बनाने हैं. मैथ्यू वेड 12 गेंद में चार चौकों के साथ 22 रन पर खेल रहे हैं. अर्शदीप सिंह लास्ट ओवर करेंगे.
IND vs AUS 5th T20 Live Score: मैथ्यू वेड ने फिर ऑस्ट्रेलिया की तरफ मोड़ा मैच
18वें ओवर में आवेश खान ने 15 रन दे डाले. मैथ्यू वेड ने इस ओवर में तीन चौके लगा डाले. मैच अब फिर ऑस्ट्रेलिया की तरफ चला गया है. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 12 गेंद में जीत के लिए 17 रन बनाने हैं.
IND vs AUS 5th T20 Live Score: मुकेश कुमार ने पलटा मैच
17वें ओवर में दो गेंदों में दो विकेट लेकर मुकेश कुमार ने मैच भारत की तरफ मोड़ दिया है. इस ओवर में मुकेश ने सिर्फ पांच रन दिए. वहीं मैथ्यू शॉर्ट और बेन ड्वारशुइस को आउट किया. अब 18 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 32 रन बनाने हैं. पूरी सीरीज में नाबाद रहने वाले कप्तान मैथ्यू वेड क्रीज पर हैं.
IND vs AUS 5th T20 Live Score: आवेश खान ने बिना बाउंड्री के फेंका ओवर
16वें ओवर में आवेश खान ने आठ रन दिए. इस ओवर में कोई बाउंड्री नहीं आई. हालांकि, भारत को अगर मैच जीतना है तो जल्द दो विकेट और लेने होंगे. 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 124 रन है.