IND Vs AUS: पांचवें टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीनी जीत, अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में बनने नहीं दिए 10 रन
India Vs Australia 5th T20: ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 10 रन बनाने थे. कप्तान मैथ्यू वेड क्रीज पर थे, लेकिन अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को जीत दिला दी.
बेंगलुरु में खेले गए पांचवें टी20 में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. सांसें रोक देने वाले इस मैच में भारत ने पहले खेलने के बाद कंगारुओं को 161 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके बाद 19 ओवर तक मैच कंगारुओं की झोली में रहा, लेकिन आखिरी ओवर में अर्शदीप सिहं ने 10 रन डिफेंड कर भारत को रोमांचक जीत दिलाई. भारत के 161 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 विकेट पर 154 रन ही बना सकी. भारत के लिए अक्षर पटेल ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर एक विकेट चटकाया. वहीं रवि बिश्नोई ने 29 रन देकर दो विकेट झटके. मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए.
मुकेश कुमार ने 19वें ओवर में सात रन दिए. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रन बनाने हैं. मैथ्यू वेड 12 गेंद में चार चौकों के साथ 22 रन पर खेल रहे हैं. अर्शदीप सिंह लास्ट ओवर करेंगे.
18वें ओवर में आवेश खान ने 15 रन दे डाले. मैथ्यू वेड ने इस ओवर में तीन चौके लगा डाले. मैच अब फिर ऑस्ट्रेलिया की तरफ चला गया है. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 12 गेंद में जीत के लिए 17 रन बनाने हैं.
17वें ओवर में दो गेंदों में दो विकेट लेकर मुकेश कुमार ने मैच भारत की तरफ मोड़ दिया है. इस ओवर में मुकेश ने सिर्फ पांच रन दिए. वहीं मैथ्यू शॉर्ट और बेन ड्वारशुइस को आउट किया. अब 18 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 32 रन बनाने हैं. पूरी सीरीज में नाबाद रहने वाले कप्तान मैथ्यू वेड क्रीज पर हैं.
16वें ओवर में आवेश खान ने आठ रन दिए. इस ओवर में कोई बाउंड्री नहीं आई. हालांकि, भारत को अगर मैच जीतना है तो जल्द दो विकेट और लेने होंगे. 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 124 रन है.
अर्शदीप सिंह ने 15वें ओवर की पहली पांच गेंद में 12 रन दे दिए थे. हालांकि, आखिरी गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में बेन मैक्डरमॉट आउट हो गए. रिंकू सिंह ने बाउंड्री पर लंबी दौड़ लगाकर उनका कैच लपका. वह 36 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए.
बेन मैक्डरमॉट ने पांच छक्कों की मदद से सिर्फ 34 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद से वह भारतीय गेंदबाजों पर हावी दिखे हैं. भारत को अगर मैच अपनी तरफ करना है तो मैक्डरमॉट को जल्द आउट करना होगा.
अक्षर पटेल ने महत्वपूर्ण मौके पर भारत को सफलता दिलाई. टिम डेविड 17 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए. आवेश खान ने डेविड का शानदार कैच लपका. 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 104 रन है. कंगारुओं को अब 36 गेंद में जीत के लिए 57 रन बनाने हैं.
13वां ओवर अर्शदीप सिंह ने किया. इस ओवर में एक छक्के के साथ कुल 11 रन आए. हालांकि, पहली चार गेंद में अर्शदीप ने सिर्फ चार रन दिए थे. 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 101 रन हो गया है. ऑस्ट्रेलिया को अब 42 गेंदों में जीत के लिए 60 रन बनाने हैं.
12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 89 रन है. रवि बिश्नोई के ओवर में बेन मैक्डरमॉट ने सामने की तरफ छक्का लगाया. इस ओवर में कुल 10 रन आए. बेन मैक्डरमॉट 26 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 35 पर पहुंच गए हैं. वहीं टिम डेविड 14 गेंद में एक छक्के के साथ 16 रन पर हैं.
11वें ओवर में मुकेश कुमार ने 10 रन दिए. इस ओवर में टिम डेविड ने एक छक्का लगाया. 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन हो गया है. मैक्डरमॉट 27 और डेविड 14 पर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर के बाद 3 विकेट पर 70 रन है. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन मैकडरमॉट और टिम डेविड क्रीज पर हैं. बेन मैकडरमॉट ने 20 गेंदों पर 25 रन बनाए हैं. वहीं, टिम डेविड 8 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत के लिए आठवां ओवर अक्षर पटेल ने डाला. इस ओवर में 4 रन बने. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर के बाद 3 विकेट पर 59 रन है. अब तक भारत के लिए रवि बिश्नोई को 2 कामयाबी मिली. वहीं, मुकेश कुमार ने 1 विकेट अपने नाम किया.
रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया को तीसरी कामयाबी दिलाई. रवि बिश्नोई की गेंद पर ऑरोन हार्डी चलते बने. ऑरोन हार्डी ने 10 गेंदों पर 6 रन बनाए. अब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 ओवर के बाद 3 विकेट पर 55 रन है. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन मैकडरमॉट और टिम डेविड क्रीज पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 ओवर के बाद 2 विकेट पर 50 रन है. भारत के लिए अक्षर पटेल ने पांचवां ओवर डाला. इस ओवर में महज 2 रन बने. ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑरोन हार्डी और बेन मैकडरमॉट क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. रवि बिश्नोई ने तूफानी बल्लेबाजी कर रहे ट्रेविस हेड को बोल्ड आउट किया. ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों पर 28 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. अब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 ओवर में 2 विकेट पर 48 रन है. दोनों ओपनर पवैलियन लौट चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 ओवर के बाद 1 विकेट 40 रन है. इस वक्त ट्रेविस हेड और बेन मैकडरमॉट क्रीज पर हैं. ट्रेविस हेड 14 गेंदों पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, बेन मैकडरमॉट 6 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. आवेश खान ने चौथा ओवर डाला. इस ओवर में 12 रन बने.
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है. मुकेश कुमार ने जोश फिलिपे को बोल्ड आउट किया. जोश फिलिपे 4 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवैलियन लौटे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर के बाद 1 विकेट पर 28 रन है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 ओवर के बाद 18 रन है. भारत के लिए आवेश खान ने दूसरा ओवर डाला. इस ओवर में 4 रन बने. फिलहाल, ट्रेविस हेड 11 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, जोश फिलिपे शून्य पर नाबाद हैं.
भारत के 160 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड और जोश फिलिपे क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 ओवर के बाद बिना किसी विकेट पर 14 रन है. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने पहला ओवर फेंका.
बल्लेबाजों की मददगार पिच पर भारतीय टीम पहले खेलने के बाद 20 ओवर में आठ विकेट पर सिर्फ 160 रन ही बना सकी. चार ओवर में 33 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. 10वें ओवर में सिर्फ 55 रन पर भारत ने चार विकेट गंवा दिए थे. ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह का बल्ला खामोश रहा. हालांकि, श्रेयस अय्यर एक छोर पर खड़े रहे. अय्यर ने 37 गेंद में 53 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले. जितेश शर्मा 24 और अक्षर पटेल 31 ने उनका अच्छा साथ दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन बेहरनडार्फ और बेन ड्वारशुइस ने दो-दो विकेट चटकाए.
19वें ओवर में 143 के स्कोर पर भारत ने छठा विकेट गंवा दिया है. अक्षर पटेल 21 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया. अक्षर को जेसन बेहरनडार्फ ने कैच आउट कराया.
18वें ओवर में नाथन एलिस ने 10 रन दिए. भारत का स्कोर अब पांच विकेट पर 134 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 32 गेंदों में 41 रन पर हैं. वहीं अक्षर पटेल 18 गेंदों में 23 रन पर हैं. दोनों के बीच 29 गेंदों में 37 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
17वें ओवर में 9 रन आए. टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट पर 124 रन है. श्रेयस अय्यर 31 गेंद में 4 चौके और एक छक्के के साथ 40 रन पर खेल रहे हैं. वहीं अक्षर पटेल 13 गेंदों में एक चौके के साथ 14 रन पर हैं.
16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट पर 115 रन है. श्रेयस अय्यर 34 और अक्षर पटेल 12 पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अब तक सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी की है, लेकिन आखिरी चार ओवर में भारतीय बल्लेबाज उनकी लय बिगाड़ने की कोशिश करेंगे.
टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार हो गया है. अब आखिरी 30 गेंदों में का खेल बाकी है. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 106 रन है. श्रेयस अय्यर 25 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के के साथ 32 पर खेल रहे हैं. वहीं अक्षर पटेल सात गेंद में सात रन पर हैं. दोनों यहां से किसी तरह स्कोर को 160 के करीब ले जाने की कोशिश में रहेंगे.
14वें ओवर में सिर्फ 97 के स्कोर पर भारत ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. जितेश शर्मा छक्का लगाने के प्रयास में आरोन हार्डी की गेंद पर कैच आउट हो गए. उन्होंने 16 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए.
1वें ओवर से 16 और 12वें ओवर में 10 रन आए. 12वां ओवर तनवीर सांघा ने किया. इस ओवर में जितेश शर्मा ने एक छक्का लगाया. हालांकि, बाउंड्री पर कैच छूटकर छक्का गया. इन दोनों ने पिछली 12 गेंद में तेजी से रन बनाकर टीम का छोटा सा कमबैक कराया है. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 87 रन हो गया है.
बेन ड्वारशुइस ने 11वां ओवर किया. जितेश शर्मा ने इस ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया. फिर श्रेयस अय्यर ने एक छक्का और एक चौका जड़ा. इस ओवर में कुल 16 रन आए. 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 77 रन हो गया है. जितेश शर्मा सात गेंद में 10 और श्रेयस अय्यर 17 गेंद में 22 रन पर खेल रहे हैं.
10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर सिर्फ 61 रन है. श्रेयस अय्यर 14 गेंदों में 11 और जितेश शर्मा चार गेंद में पांच रन पर खेल रहे हैं. इन दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
10वें ओवर में सिर्फ 55 के स्कोर पर भारत ने चौथा विकेट गंवा दिया है. रिंकू सिंह आठ गेंद में सिर्फ छह रन ही बना सके. वह तनवीर सांघा पर छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए.
8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर सिर्फ 49 रन है. यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव आउट हो चुके हैं. अब रिंकू सिंह और श्रेयस अय्यर से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
सातवें ओवर में सिर्फ 43 के स्कोर पर भारत को बड़ा झटका लगा है. कप्तान सूर्यकुमार यादव सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें बेन ड्वारशुइस ने कैच आउट कराया. ड्वारशुइस की यह दूसरी सफलता है. अब श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं.
6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 42 रन है. पावरप्ले पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है. यशस्वी जायसवाल 15 गेंद में 21 और ऋतुराज गायकवाड़ 12 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए. गायकवाड़ को बेन ड्वारशुइस ने और जायसवाल को बेहरनडार्फ ने आउट किया. अब कप्तान सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.
पाचंवें ओवर में 33 के स्कोर पर टीम इंडिया ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया. बेन ड्वारशुइस ने ऋतुराज गायकवाड़ को पवेलियन भेजा. वह 12 गेंद में 10 रन ही बना सके. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 35 रन है.
चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर यशस्वी जायसवाल छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए. जेसन बेहरनडार्फ पर पहले जायसवाल ने एक छक्का और एक चौका लगाया. फिर अगली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह आउट हो गए. उन्होंने 15 गेंदों में दो छक्के और एक चौके के साथ 21 रन बनाए.
बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच पर भारतीय ओपनर्स की धीमी शुरुआत रही है. 3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 17 रन है. आरोन हार्डी पर लेग साइड में यशस्वी जायसवाल ने एक लंबा छक्का लगाया.
आरोन हार्डी ने पहली पांच गेंदों में सिर्फ एक रन दिया था. इसके बाद आखिरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ ने एक शानदार चौका लगाया. एक ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के पांच रन रहा.
पाचंवां टी20 शुरू हो गया है. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग आए हैं. वहीं आरोन हार्डी के हाथ में गेंद है. भारतीय ओपनर्स पावरप्ले का अच्छे से इस्तेमाल करना चाहेंगे.
भारत की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, जोश फिलिप, बेन मैकडरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी. ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव किया है. वहीं टीम इंडिया भी एक बदलाव के साथ उतरी है.
टीम इंडिया में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं. स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. वहीं शिवम दूबे भी आज प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं.
पाचंवें टी20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बदलाव के साथ उतर सकती है. स्पिन ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन की टीम से छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह नाथन एलिस या केन रिचर्डसन को मौका मिलने की संभावना है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के पांचवें टी20 का लाइव स्कोर और इस मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
बैकग्राउंड
India vs Australia 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अब से कुछ देर में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस 6:30 बजे होगा, वहीं मैच की शुरुआत सात बजे होगी. भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है.
इस सीरीज के पिछले चारों मैचों में जिस तरह से रनों की बारिश हुई है, उससे कहीं ज्यादा रन आज के मुकाबले में बरस सकते हैं. दरअसल, पिछले कुछ सालों से यह मैदान बल्लेबाजों के लिए बेहद मददगार रहा है. यहां की पिच सपाट है, जिस पर गेंद आसानी से बल्ले पर आती है. बाउंड्रीज भी छोटी हैं, जिसके कारण बल्लेबाजों को छक्के जड़ने में कोई डर नहीं लगता. यहां टी20 में दो सौ का स्कोर बनना आम बात है. इस पिच पर दो सौ का स्कोर चेज़ करना भी ज्यादा मुश्किल साबित नहीं हुआ है.
यहां चेज़ करना होगा आसान
इस मैदान पर अब तक आठ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं. इनमें एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. सात मुकाबले जो यहां संपन्न हुए हैं, उनमें चेज़ करने वाली टीम ज्यादा सफल रही है. पांच मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता मिली है. जिन दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है, उसमें भी एक जीत महज एक रन से मिल सकी है. कुल मिलाकर इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करना जीत की गारंटी कहा जा सकता है.
कैसा रहेगा आज पिच का मिजाज?
आज के मैच में भी पिच का मिजाज कुछ इसी तरह रहेगा. मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और मौसम में नमी भी रहेगी, इससे तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने के आसार जरूर है लेकिन ओस के कारण यह मदद बेकार हो जाएगी. यानी मुकाबले में जमकर रनों की बरसात होना तय है. इस मैदान पर पिछले आईपीएल के 14 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 बार 180 का स्कोर पार किया है. वर्ल्ड कप 2023 में भी यहां चौके-छक्के पड़े हैं. आज के मैच में भी ऐसा ही नजारा दिखने वाला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -