Suryakumar Yadav's Reaction: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवें टी20 में 6 रनों से हराया. बैंगलोर को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया मुकाबला आखिरी ओवर तक चला और बाज़ी इधर-उधर होती रही, लेकिन अंत में जीत भारत के खाते में आई. टीम इंडिया की जीत से कप्तान सूर्यकुमार कुमार यादव काफी खुश दिखाई दिए. सूर्या ने जमकर भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की. सूर्या ने बताया कि लड़कों ने वैसा ही किया, जैसे बताया था. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां टी20 जीतकर सूर्यकुमार यादव ने कहा, "यह अच्छी सीरीज़ थी. लड़कों ने जिस तरह अपना कौशल दिखाया वो तारीफ के काबिल है. हम बेखौफ होना चाहते थे, जब हम बीच में थे तब हम सिर्फ आनंद लेना चाहते थे. मैंने उनसे कहा कि वो करिए जो ठीक है और अपने खेल का आनंद लीजिए, उन्होंने वैसा ही किया. इसलिए इससे बहुत खुश हूं."


भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "अगर वो (वाशिंगटन सुंदर) वहां होते तो ये एक प्लस प्वाइंट होता. चिन्नास्वामी के मैदान पर 200 प्सल का चेज आसान है. 160-175 यहां मुश्किल टारगेट बताया गया है. 10 ओवर के बाद मैंने लड़कों से कहा कि हमारा खेल चालू है."


5 में से 4 मैच जीती टीम इंडिया


बता दें कि पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया ने 4 में जीत हासिल की. भारत ने पहले मुकाबले में 2 विकेट से जीत अपने नाम की थी. इसके बाद दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया. लेकिन तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत अपने नाम की और खुद को सीरीज़ में बनाए रखा. 


लेकिन 20 रनों से चौथा मुकाबला जीत टीम इंडिया ने सीरीज़ अपने नाम कर ली. फिर इसके बाद, पांचवें मैंच में भी टीम इंडिया ने जीत दर्ज की और सीरीज़ 4-1 से अपने नाम की.


 


ये भी पढे़ं...


IND vs AUS: 19 ओवर तक मैच के मुजरिम रहे अर्शदीप सिंह ने भारत को दिलाई जीत, यहां पढ़ें आखिरी 6 गेंदों का पूरा रोमांच